#IBC24Jansamvad ‘अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता’ कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल तो सिंधिया ने कही ये बात

#IBC24Jansamvad 'अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता' कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल तो सिंधिया ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 03:48 PM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 04:19 PM IST

ग्वालियर। Jansamvad मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। हमारे कार्यक्रम के दूसरे सेशन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए।

Read More: ‘राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद..’ दुकानदार ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर हैरान रह गए ग्राहक 

इस दौरान  कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल तो सिंधिया ने कहा कि ‘अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता’