Modi government has increased income of farmers : Narendra Singh

#IBC24Jansamvad : मोदी सरकार के प्रयासों से किसानों की आय दोगुनी नहीं कई गुनी बढ़ी: नरेंद्र सिंह तोमर

#IBC24Jansamvad : कार्यक्रम के सातवें सेशन में मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने IBC24 के मंच में शिरकत की।

Edited By :   Modified Date:  April 16, 2023 / 06:54 PM IST, Published Date : April 16, 2023/6:54 pm IST

ग्वालियर : #IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब सातवें सेशन की शुरूआत हो गई है।

यह भी पढ़ें : #IBC24Jansamvad सातवें सेशन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की शिरकत, दे रहे हैं IBC24 के सवालों का जवाब 

#IBC24Jansamvad :  सातवें सेशन में मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने IBC24 के मंच में शिरकत की। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हमारे सीनियर असिस्टेंट एडिटर हितेश व्यास प्रश्न पूछ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : #IBC24Jansamvad : क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? जानिए गृहमंत्री ने इस सवाल पर क्या कहा 

#IBC24Jansamvad :  सीनियर असिस्टेंट एडिटर हितेश व्यास के किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रिय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, किसान खेती करता रहा, लेकिन लाभ से वंचित रहा, लेकिन मोदी सरकार ने गांव गरीब और किसान की प्रगति के लिए काम किया। किसानों की आय मोदी सरकार के प्रयासों से दोगुनी नहीं कई गुनी बढ़ी। यूरिया की किल्लत होती थी तो सांसद दिल्ली में पड़े रहते थे, लेकिन मोदी ने इस लीकेज को बंद किया। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की लागत से 50 प्रतिशत मुनाफा छोड़कर एमएसपी तय करती है। प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा योजना शुरू कर किसानों का सुरक्षा कवच दिया।

 
Flowers