#IBC24Jansamvad: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बताया आज किस बात का नतीजा भुगत रही कांग्रेस

#IBC24Jansamvad: कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल पर सिंधिया ने कहा कि 'अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता। कांग्रेस आज वो नहीं रह गई जो पहले थी, जिसका नतीजा आज भुगत रही है।

#IBC24Jansamvad: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बताया आज किस बात का नतीजा भुगत रही कांग्रेस
Modified Date: April 16, 2023 / 03:53 pm IST
Published Date: April 16, 2023 3:42 pm IST

#IBC24Jansamvadग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित #IBC24Jansamvad कार्यक्रम में आज IBC24 के सवालों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के कई नेताओं ने जनता से जुड़े मुद्दों पर किए गए सवालों का जवाब दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया ने भी कई सवालों पर अपने जवाब दिया। विकास के बारे में सिंधिया ने कहा कि आम जनता के लिए आज भी हवाई टिकट उतना ही महंगा है, जितना पहले था। आज लोग उड़ान योजना के शुरू होने के बाद ज्यादा लोग हवाई यात्रा करने लगे हैं।

सिंधिया ने कहा कि जब मैं कांंग्रेस में भी था तो भाजपा नेताओं से मेरे घर जैसे रिश्ते रहे हैं, मेरे पूर्वज जनसंघ से जुड़े इसलिए भाजपा मेरा पुराना घर है। कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल पर सिंधिया ने कहा कि ‘अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता। कांग्रेस आज वो नहीं रह गई जो पहले थी, जिसका नतीजा आज भुगत रही है।

ग्वालियर का पूर्ण ब्लूप्रिंट तीन साल में बनकर तैयार है। ग्वालियर को हम आधुनिक बनाएंगे, आप विश्वास रखिए। ब्यूरोकेटिक्स सिस्टम को आप कैसे लाइन में लाएंगे? इस पर भी सिंधिया ने जवाब दिया, ब्यूरोक्रेसी की भी अपनी रिस्पांसबिलिटी है। ब्यूरोकेसी हमारी पूंजी है, लेकिन हमें उन्हें जवाबदेही देनी होगी। लीडर वो होता है तो सहभागी के रूप में काम करे। मैं कभी हेड कुर्सी पर नहीं बैठता। अपने कार्यालय की हेड कुर्सी पर नहीं बैठते ज्योतिरादित्य सिंधिया, IBC24 के मंच पर किया सनसनीखेज खुलासा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मंत्री की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी अधिकारी की है, तभी असंभव काम भी संभव हो जाता है।

 ⁠

read more:  #IBC24Jansamvad in Gwalior : जिस दिन वो राजनीति में आए मैं राजनीति छोड़ दूंगा, महाआर्यमन के राजनीति में उतरने को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात 

#IBC24Jansamvad उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चैलेज देते हुए कहा कि मेरे सामने आए कांग्रेस और आंकड़ों पर बात करें? सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों का दृष्टिकोण ही देश के विकास और भलाई से न जुड़ा हो उनको कुछ अच्छा नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि हर मंत्रालय को टारगेट दिया गया है कि योजनाओं को 100 प्रतिशत सेचुरेशन हो। सिंधिया ने इस दौरा ग्वालियर में किए गए तमाम विकास कार्यों को गिनाया, हवाई यात्रा, रेल सुविधा, स्टेडियम निर्माण जैसे कई कार्यों को सिंधिया ने गिनाया।

read more: IBC24Jansamvad : भाजपा नेता देवेंद्र सिंह तोमर से IBC24 के तीखे सवाल, चुनाव लड़ने से लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर कही ये बात 

सिंधिया ने कहा कि हम स्वत: के लिए आशावान नहीं हैं…अगर ये खोट है तो हम इस खोट के लिए तैयार हैं। माधव राव सिंधिया ने जो सपना देखा था क्या उसे जमीन पर उकेर पाएं हैं? ग्वालियर में 500 करोड़ का नया स्टेशन बन रहा है, संस्कृति को संजो कर रखते हुए लेकिन आधुनिक तरीके से। भोपाल, इंदौर से बड़ा ग्वालियर में एयरपोर्ट बनने जा रहा है। IBC24 से सिंधिया ने निवेदन किया, कहा— कृपया जो प्लेन शुरू हुए हैं उन्हें भरकर भेजिए, नहीं तो वो बंद हो जाएगा। ग्वालियर में नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 महीने में तैयार हो जाएगा, जो मेरे पिता का सपना था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com