#IBC24Jansamvad: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, बताया आज किस बात का नतीजा भुगत रही कांग्रेस
#IBC24Jansamvad: कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल पर सिंधिया ने कहा कि 'अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता। कांग्रेस आज वो नहीं रह गई जो पहले थी, जिसका नतीजा आज भुगत रही है।
#IBC24Jansamvadग्वालियर। ग्वालियर में आयोजित #IBC24Jansamvad कार्यक्रम में आज IBC24 के सवालों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के कई नेताओं ने जनता से जुड़े मुद्दों पर किए गए सवालों का जवाब दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया ने भी कई सवालों पर अपने जवाब दिया। विकास के बारे में सिंधिया ने कहा कि आम जनता के लिए आज भी हवाई टिकट उतना ही महंगा है, जितना पहले था। आज लोग उड़ान योजना के शुरू होने के बाद ज्यादा लोग हवाई यात्रा करने लगे हैं।
सिंधिया ने कहा कि जब मैं कांंग्रेस में भी था तो भाजपा नेताओं से मेरे घर जैसे रिश्ते रहे हैं, मेरे पूर्वज जनसंघ से जुड़े इसलिए भाजपा मेरा पुराना घर है। कांग्रेस को लेकर पूछे सवाल पर सिंधिया ने कहा कि ‘अपने अतीत पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहता। कांग्रेस आज वो नहीं रह गई जो पहले थी, जिसका नतीजा आज भुगत रही है।
ग्वालियर का पूर्ण ब्लूप्रिंट तीन साल में बनकर तैयार है। ग्वालियर को हम आधुनिक बनाएंगे, आप विश्वास रखिए। ब्यूरोकेटिक्स सिस्टम को आप कैसे लाइन में लाएंगे? इस पर भी सिंधिया ने जवाब दिया, ब्यूरोक्रेसी की भी अपनी रिस्पांसबिलिटी है। ब्यूरोकेसी हमारी पूंजी है, लेकिन हमें उन्हें जवाबदेही देनी होगी। लीडर वो होता है तो सहभागी के रूप में काम करे। मैं कभी हेड कुर्सी पर नहीं बैठता। अपने कार्यालय की हेड कुर्सी पर नहीं बैठते ज्योतिरादित्य सिंधिया, IBC24 के मंच पर किया सनसनीखेज खुलासा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मंत्री की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी अधिकारी की है, तभी असंभव काम भी संभव हो जाता है।
#IBC24Jansamvad उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चैलेज देते हुए कहा कि मेरे सामने आए कांग्रेस और आंकड़ों पर बात करें? सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों का दृष्टिकोण ही देश के विकास और भलाई से न जुड़ा हो उनको कुछ अच्छा नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि हर मंत्रालय को टारगेट दिया गया है कि योजनाओं को 100 प्रतिशत सेचुरेशन हो। सिंधिया ने इस दौरा ग्वालियर में किए गए तमाम विकास कार्यों को गिनाया, हवाई यात्रा, रेल सुविधा, स्टेडियम निर्माण जैसे कई कार्यों को सिंधिया ने गिनाया।
सिंधिया ने कहा कि हम स्वत: के लिए आशावान नहीं हैं…अगर ये खोट है तो हम इस खोट के लिए तैयार हैं। माधव राव सिंधिया ने जो सपना देखा था क्या उसे जमीन पर उकेर पाएं हैं? ग्वालियर में 500 करोड़ का नया स्टेशन बन रहा है, संस्कृति को संजो कर रखते हुए लेकिन आधुनिक तरीके से। भोपाल, इंदौर से बड़ा ग्वालियर में एयरपोर्ट बनने जा रहा है। IBC24 से सिंधिया ने निवेदन किया, कहा— कृपया जो प्लेन शुरू हुए हैं उन्हें भरकर भेजिए, नहीं तो वो बंद हो जाएगा। ग्वालियर में नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 महीने में तैयार हो जाएगा, जो मेरे पिता का सपना था।

Facebook



