#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad : जनसंवाद का छठवां सीजन शुरू हो चुका है। जिसका नाम सरगुजिया संवाद रखा गया है। इस सीजन में बृहस्पत सिंह, विधायक- रामानुजगंज (कांग्रेस), डॉ प्रीतम राम, विधायक- लुंड्रा (कांग्रेस), प्रबोध मिंज, पूर्व महापौर, अंबिकापुर (भाजपा ), ओमप्रकाश जायसवाल, जिला अध्यक्ष-बलरामपुर (भाजपा) नेता मौजूद है। सभी नेता अपनी-अपनी सरकार के कार्यों को बखान कर रहे है।
जनसंवाद कार्यक्रम के छटवे सेशन में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिया। इस दौरान बृहस्पत ने दावा करते हुए कहा कि बलरामपुर में बच्चादानी का ऑपरेशन के लिए 500 रुपए भी नहीं लगते, जबकि रायपुर में 25000 लगते हैं। साथ ही इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बृहस्पत सिंह को इतना गुस्सा क्यों आता है? कई बार विवाद और बिगड़े बोल आ चुके हैं सामने? जवाब सुनकर सदन गूंज उठा।
भाजपा नेता ने कहा टीएस सिंह देव को लेपेटे में लेते हुए कहा कि टीएस सिंहदेव ने कहा था कि हमने सारे वादे पूरे किए लेकिन दिखाई तो नहीं देते है। आपके पिछले चुनाव में जो भी कहा वह सिर्फ कागजों में नजर आ रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं। आज कई जिलों में सड़कें क्षतिग्रस्त दिखाई देती है। पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए क्या कहा जरा बताएं। कांग्रेस के राज में युवा बेरोजगार, किसान हताश नजर आ रहे है। साथ ही कहा कि भाजपा ने इसाई व्यक्ति को टिकट देकर महापौर के पद पर बैठाया तो कांग्रेस कैसे कह सकती है कि हम लोगों पर ध्यान नहीं देते है। हमारे राज में प्रदेश में हुए कार्यों को देख लिजिए और कांग्रेस के राज में जो कार्य हुए वह देखिए। पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने दावा किया है कि इस पर बीजेपी की सरकार ही बनेगी।
वहीं जब बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल जनता से जुड़े सवालों पूछे गए तो वह सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा नए चेहरे पर दांव लगाएगी…आपका नेता कौन होगा? तो भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल भी सटीक जवाब नहीं दे पाए। इसी बीच डॉ प्रीतम राम ने पूर्व सीएम की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि ‘रमन राज में जितनी जमीन नहीं उतना रतनजोत लगाने का मामला सामने आया था, सरकार ने सदन में दिया था जवाब’।
इसके बाद कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह से जब पूछा गया कि उनकी इतनी गुस्सा आपको टिकट वितरण पर दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्या आपका गुस्सा अगली बार टिकट वितरण को लेकर आपकी मुसीबत बन सकती है?