#IBC24 Jansamvad in Chhindwara
#IBC24Jansamvad in Chhindwara: छिंदवाड़ा। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। चुनावों में अब महज कुछ ही महीने का वक्त बचा हुआ है। चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 ने एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के जरिए IBC24 जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे।
#IBC24Jansamvad in Chhindwara: चुनावी साल में IBC24 मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सियासी मिजाज को परखने जनसंवाद के रूप में विशेष श्रृंखला प्रारंभ हुई है, इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अगला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आयोजित हो रहा है। इसके तहत चुनावी मुद्दों, समीकरणों और चुनावी संभावनाओं पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों से परिचर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 12:30 बजे शांतिनाथ लॉन में होगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे।
#IBC24Jansamvad in Chhindwara: आज के इस कार्यक्रम में नकुलनाथ,लोकसभा सांसद,कांग्रेस, दीपर सक्सेना, पूर्व मंत्री, मप्र, सुनील उईके, कांग्रेस विधायक, जुन्नारदेव, नीलेश उईके,कांग्रेस विधायक,पांढुर्ना, संजय पुंहार, अध्यक्ष जिला पंचायत, छिंदवाड़ा, विवेक बंटी साहू, अध्यक्ष, जिला भाजपा, छिंदवाड़ा, विक्रम आहके, महापौर, नगर निगम छिंदवाड़ा, विजय पांडे, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम, छिंदवाड़ा, धर्मेंद्र सोनू मागो, अध्यक्ष, नगर निगम ,छिंदवाड़ा, संदीप मोहोड, सदस्य, जिला पंचायत, छिंदवाड़ा, प्रकाश उईके,बीजेपी उम्मीदवार पांढुर्ना, प्रीति तिवारी, अध्यक्ष, नगर पालिका, अमरवाड़ा, किरण चौधरी, अध्यक्ष, जिला महिला कांग्रेस, छिंदवाड़ा, किरण प्रतीक दामोदर, अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, छिंदवाड़ा में जनता से जुड़े सवालों का IBC 24 पर जवाब देंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की परेशानियों को सबके सामने लाना है।
ये भी पढ़ें- क्या आपका भी है इस बैंक में अकाउंट? लोन लेने वालों के बड़ी खुशखबरी आई सामने, जानें किसे मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें- एमपी से सूरत-राजकोट जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब यहां से डायरेक्ट फ्लाइट की हुई शुरूआत