SDM Archana Agnihotri Suspend: भाजपा सरकार ने किया महिला SDM को सस्पेंड.. जमीन बेदखली से जुड़ा है मामला, राज्य के ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप
बताया गया है कि जल्दबाजी में की गई इस कार्रवाई के दौरान जब पीड़ित पक्ष ने अपनी बात रखनी चाही तो उन्हें इसका मौका नहीं दिया गया और उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया गया। प्रमुख सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) एम. देवराज ने इस मामले को सरकारी कार्य में गंभीर लापरवाही माना है।
SDM Archana Agnihotri Suspend || Image- Archana Agnihotri facebook
- लापरवाही के चलते SDM अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड
- बेदखली कार्रवाई में कानूनी प्रक्रियाओं की अनदेखी
- शासन की छवि को नुकसान, उच्चस्तरीय कार्रवाई
SDM Archana Agnihotri Suspend: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक हलके से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां फतेहपुर जनपद की एसडीएम यानी अनुविभागीय अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस एम. देवराज द्वारा की गई है। महिला एसडीएम पर के गई इस कार्रवाई के बाद राज्य के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला जमीन की बेदखली प्रकरण और कार्रवाई से जुड़ा है।
SDM Archana Agnihotri क्यों की गई सस्पेंड?
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़ फतेहपुर के तहसील प्रशासन ने बरमतपुर गाँव में दोषपूर्ण तरीके से बेदखली की कार्रवाई की थी। इस पूरी कार्रवाई में तहसील प्रशासन द्वारा कानूनी पहलुओं की अनदेखी की गई थी। इतना ही नहीं बल्कि जहाँ बेदखली गई वहां एसडीएम अर्चना भौतिक तौर पर उपस्थित भी नहीं थी। इसे ही विभाग ने घोरलापरवाही माना था।
SDM Archana Agnihotri पर क्या थे आरोप?
SDM Archana Agnihotri Suspend: बताया गया है कि जल्दबाजी में की गई इस कार्रवाई के दौरान जब पीड़ित पक्ष ने अपनी बात रखनी चाही तो उन्हें इसका मौका नहीं दिया गया और उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया गया। प्रमुख सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) एम. देवराज ने इस मामले को सरकारी कार्य में गंभीर लापरवाही माना है। आदेश के अनुसार, SDM ने ना केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया, बल्कि स्थानीय स्तर पर उत्पन्न संवेदनशील स्थिति को भी नजरअंदाज किया, जिससे शासन की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा।
SDM Fatehpur Suspended Over Alleged Negligence in Eviction Case
#IAS M. Devraj, Principal Secretary, Appointment & Personnel, has ordered the suspension of PCS officer Archana Agnihotri (2021 batch), serving as the Sub-Divisional Magistrate (SDM) of Fatehpur, over allegations of… pic.twitter.com/KW09V6Irwg— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) July 25, 2025

Facebook



