#IBC24MINDSUMMIT : ‘हिंदू एकता के लिए आपको पीछे से RSS या किसी संस्था ने एजेंडा बनाकर मदद की’.. धीरेंद्र शास्त्री ने बेबाकी से दिया जवाब

#IBC24MINDSUMMIT : 'हिंदू एकता के लिए आपको पीछे से RSS या किसी संस्था ने एजेंडा बनाकर मदद की'.. धीरेंद्र शास्त्री ने बेबाकी से दिया जवाब |

#IBC24MINDSUMMIT : ‘हिंदू एकता के लिए आपको पीछे से RSS या किसी संस्था ने एजेंडा बनाकर मदद की’.. धीरेंद्र शास्त्री ने बेबाकी से दिया जवाब

#IBC24MINDSUMMIT | Source : IBC24

Modified Date: December 7, 2024 / 03:43 pm IST
Published Date: December 7, 2024 3:43 pm IST

भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।

read more : #IBC24MINDSUMMIT : कोई पूछता है देश में क्या चल रहा है? तो लोग कहते हैं बाबा बागेश्वर चलते हैं, जानिए धीरेंद्र शास्त्री ने क्या दिया जवाब 

IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वर्चुअल जुड़कर सवालों के जवाब दिए। IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने कई मुद्दों पर धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किए हैं। जब धीरेंद्र शास्त्री से पहला सवाल पूछा गया कि जब कोई पूछता है देश में क्या चल रहा है? तो लोग कहते हैं बाबा बागेश्वर चलते हैं? इस पर जवाब ​देते हुए बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि भारत में हिंदुओं की स्थिति बहुत ही विचित्र है। बांग्लादेश में इसकी पिक्चर लाइव दिखाई जा रही है जिस कारण से हमारे दिल में दर्द है। उन्होंने कहा कि न हमें तो हमको नेता बनना है और ही बब्बर शेर बनना है। हमें सिर्फ सनातन का एक सिपाही रहना है। हमारे साथ वो लोग चल रहे हैं जिन्होंने सत्य को स्वीकार किया है। ये वो लोग है जो ज्ञान और विज्ञान दोनों को लेकर चलते हैं।

 ⁠

क्या आपको पीछे से RSS या किसी संस्था ने एजेंडा बनाकर मदद की?

वहीं जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा गया कि एक राजनीतिक पार्टी है जो जिसने जाति जनगणना की बात कही है। इस देश में जाति जनगणना होनी चाहिए जिसकी जितनी संख्या हो उसके उसको इतने अधिकार मिलने चाहिए। इसलिए बीजेपी यह लेकर आई आर एस से लेकर आई की एक है तो सेफ हैं बाटेंगे तो काटेंगे। क्या आप इस एजेंडा को लेकर आगे निकल पड़े की कैसा नहीं होना चाहिए कितना सही है।

इसका जवाब देते हुए यह दोनों विषय बहुत बाद में आए हमारा संकल्प बहुत पहले से चल रहा है। हम गोरी पूर्णिमा को जुलाई में इस तारीख से इस तारीख तक भेदभाव मिटाने के लिए हम पदयात्रा करेंगे यह तय हो गया था। यह विषय हम सामाजिक समरसता के मंचों की चर्चा दो साल पहले से कर रहे हैं। बाकी के विषय अभी आए हैं। वह उनका राजनीतिक प्रोपेगेंडा है हम इस देश में चाहते हैं जाति जनगणना हो चाहे ना हो उससे हमें कोई मतलब नहीं है।

हम चाहते हैं कि भारत का हिट नहीं होना चाहिए भारत में कहीं युद्ध नहीं होना चाहिए जातियों के नाम पर कहीं युद्ध नहीं होना चाहिए भेदभाव के नाम पर नहीं होना चाहिए। जाति जनगणना आप करो जनगणना जनगणना आप कर सकते हो। जनसंख्या के लिए जनगणना जरूरी है क्योंकि उसी के आधार पर बहुत सारे विकास के रास्ते तय होते हैं। जनसंख्या की गणना जरूरी है। जाति जनगणना का मतलब है कि गृह युद्ध की तरफ जाना चले हम गृह युद्ध नहीं चाहते हैं ना हम भाजपा के साथ हैं ना हम कांग्रेस के साथ हैं ना हमसफ़र के हैं ना हम बसपा के हैं हम हनुमान जी के हैं हम हिंदुओं के हैं और हम हिंदू सहित की बात करते हैं और राजनेता हैं वह अपना काम कर रहे हैं हम अपना काम कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years