रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।
#IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शामिल हुए है। इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने IBC24 से सीधा संवाद किया।
इस सवाल के जवाब पर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि मैनें हल्के में उसे कहा था। अगर अंदर की बात पूछे तो उसकी झलकी मैं दे सकता हूं। मैं इससे पहले उम्मीदवारों की चर्चा में नहीं देखी। बंद कमरे में जो बात हो रही है, इसमें कही उठा पटक वाली बात मैनें नहीं देखा। दो चार सीट ऐसी हो सकती है कि एक और बार सर्वे कराया जाए। सीएम भूपेश ने चार पांच एजेंसियों से सर्वे करवाया है। हमारे सेकेट्रिज है उन्हें एरिया दिया गया है। वो अलग से सर्वे कर रहे हैं। प्रभारी सैलजा वो अपने तरीके से सर्वे कर रही है। देखें वीडियो में उन्हेांने और क्या कहा