budget 2023 : यह बजट गांव-गरीब, किसान-युवा सबके सपनों को करेगा पूरा, PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

PM Modi addressed the nation after the budget ! यह बजट गांव-गरीब, किसान-युवा सबके सपनों को करेगा पूरा, PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 02:28 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 02:38 PM IST

नई दिल्ली। PM Modi addressed the nation after the budget 2023 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर, और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। कोविड महामारी के दौरान, हमने यह सुनिश्चित किया कि 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना के साथ कोई भी भूखा न सोए।

Read More: Union Budget 2023: 5G सर्विस को विकसित करने के लिए 100 लैब्स का ऐलान, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड 

PM Modi addressed the nation after the budget 2023 व्यक्तिगत कर में मोदी सरकार ने नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत दी है। अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है. यह छूट पहले 5 लाख तक थी। पुरानी कर व्यवस्था के तहत कर छूट की सीमा अब 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख तक कर दी गई है।

Read More: #Budget2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री ने संबलपुरी सिल्क साड़ी को पहनकर किया बजट पेश, यह है इसके पीछे की खास वजह

देश में बजट के बाद पीएम मोदी ने देश को सबोंधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा

Read More: केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की प्रतिक्रिया, कवासी लखमा बोले- केंद्रीय बजट में भूपेश सरकार की योजना की गूंज है

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा।

यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा। नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है। आज जब मिलेट्स पुरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में हैं।


hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi”>देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक