PM Modi Social Media Account: PM मोदी ने इन दो महिला वैज्ञानिकों को सौंपा अपना Instagram और Twitter अकाउंट.. क्या कुछ किया हैं शेयर..
गुजरात पुलिस द्वारा लागू इस विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 2,100 से अधिक महिला कांस्टेबल, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 5 पुलिस अधीक्षक, 1 पुलिस महानिरीक्षक और 1 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को तैनात किया गया।
PM Modi handed over his social media account to women || Image- PMO India
- महिला वैज्ञानिकों ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया, साझा किए अपने प्रेरणादायक अनुभव।
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के हवाले।
- गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, 'लखपति दीदी सम्मेलन' में करेंगे महिलाओं को संबोधित।
PM Modi handed over his social media account to women : नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो महिला वैज्ञानिकों ने अपने काम और अनुभवों को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला।
दरअसल, 23 फरवरी को पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वह अपने X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम अकाउंट को एक दिन के लिए प्रेरणादायक महिलाओं के एक समूह को सौंप देंगे। इस पहल के तहत, ओडिशा की एलिना और मध्य प्रदेश की शिल्पी ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक X हैंडल से अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया।
महिला पुलिसकर्मियों के हवाले PM मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के जिम्मे रही।
PM Modi handed over his social media account to women : इस ऐतिहासिक पहल की घोषणा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने की थी। उन्होंने कहा, “भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा केवल महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा संभाली गई है।”
गुजरात पुलिस द्वारा लागू इस विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 2,100 से अधिक महिला कांस्टेबल, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 5 पुलिस अधीक्षक, 1 पुलिस महानिरीक्षक और 1 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को तैनात किया गया। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुण तोरावणे इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह पहल निर्बाध रूप से सफल हो सके।
A financially empowered woman is a confident decision-maker, independent thinker, architect of her own future and a maker of modern India! And, our nation is taking the lead in building financially empowered women.
I, @Ajaita_Shah, am really delighted to be handling PM… pic.twitter.com/Jx0ony2hwS
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025

Facebook



