‘रेलवे का हो गया बुरा हाल…एसी कोच में नजर आई खचाखच भीड़…वो भी बिना टिकट?’ रेलवे मंत्रालय ने बताई पूरी सच्चाई
नई दिल्ली: Crowd Travel Without ticket in Train? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रेन के एसी कोच में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इतनी भीड़ हे कि एसी कोच का दरवाजा भी बंद नहीं हो रहा है। वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने दावा किया है कि ‘एसी स्लीपर कोच में कई लोगों को कथित तौर पर बिना टिकट यात्रा करते हुए देखा गया था’! वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे में संज्ञान लेते हुए वीडियो का पूरा सच क्या है ये बताया है।
Crowd Travel Without ticket in Train? दरसअल कपिल नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि भीड़ भारतीय ट्रेनों के “सबसे प्रीमियम कोचों में से एक” तक पहुंच गई थी। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलने वाली भीड़भाड़ वाली काशी एक्सप्रेस के 14 अप्रैल के वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए कहा, “केवल फर्स्ट एसी को नष्ट किया जाना बाकी है।
उन्होंने अपने एक्स पर यह भी लिखा है कि “दरवाजे खुले होने के कारण ट्रेन का एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था।” उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए उनसे जरूरी कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
वहीं, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय ने वीडियो की सत्यता की जांच की, जिसके बाद रेलवे की ओर से ट्वीट करके जवाब भी दिया गया। रेलवे ने लिखा कि “कोच का वर्तमान वीडियो” साझा किया, जिसमें कोई भीड़भाड़ नहीं दिखाई दे रही थी। साथ ही मंत्रालय ने कहा, “कृपया भ्रामक वीडियो साझा करके भारतीय रेलवे की छवि खराब न करें।”
Mein kuch bolunga toh kalesh ho jayega @RailMinIndia 😭😭 https://t.co/U53t1oKV7o
— Kapil (@kapsology) April 21, 2024
इस पर जवाब में यूजर ने बताया कि मंत्रालय ने आज का वीडियो “कुछ भ्रामक बताने” के लिए शेयर किया है जो 14 अप्रैल को हुआ था। उन्होंने लिखा, “आपकी धमकी भारतीयों को भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली खराब सेवा को उजागर करने से नहीं रोक पाएगी।”
Read More: PM Modi Rajasthan Tour : पीएम मोदी का राजस्थान दौरा आज, दो बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Facebook



