IBC24 Fact Check: क्या सच में हुई थी बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की टक्कर?, जानें इस वायरल दावे की सच्चाई

IBC24 Fact Check: क्या सच में हुई थी बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की टक्कर?, जानें इस वायरल दावे की सच्चाई

IBC24 Fact Check: क्या सच में हुई थी बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की टक्कर?, जानें इस वायरल दावे की सच्चाई
Modified Date: November 17, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: November 17, 2024 10:22 pm IST

नई दिल्ली। NewsMeter:  सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित एक वीडियो में दो रेलवे बोगियों को एक दूसरे पर चढ़ा हुआ दिखाया गया है, जबकि बचाव दल अभियान चला रहे हैं।

 

 ⁠

वीडियो के आखिर में एक व्यक्ति कहता है कि टक्कर में कई यात्री घायल हुए हैं और बचाव कार्य जारी है। वीडियो शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि यह राजस्थान के बीकानेर जिले के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक घातक ट्रेन दुर्घटना को दर्शाता है।

एक एक्स यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया: “बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। बचाव कार्य जारी है!! इस देश के उन बदकिस्मत लोगों को यह भी नहीं पता कि वे अपने जीवन की आखिरी यात्रा पर निकल पड़े हैं।”

Fact Check/Verification

न्यूज़मीटर ने पाया कि यह दावा भ्रामक है। वीडियो में दिखाई गई घटना रेलवे, NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा लालगढ़ स्टेशन यार्ड, राजस्थान में आयोजित आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल है।

इस दावे की पुष्टि के लिए हमने उत्तर पश्चिम रेलवे के आधिकारिक एक्स अकाउंट को चेक किया और पाया कि इस पोस्ट में लिखा है: “मॉक ड्रिल: लालगढ़ यार्ड में दो कोच एक दूसरे पर चढ़ गए, हादसे में 47 लोग घायल, सवा घंटे तक चला बचाव अभियान।” इस पोस्ट में दैनिक भास्कर की एक न्यूजपेपर क्लिपिंग शेयर करके संदर्भ भी स्पष्ट किया गया है। क्लिपिंग में एक ट्रेन के कोच को दूसरे कोच के ऊपर रखे जाने की फोटो है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल से मिलती जुलती है।

 

क्लिपिंग के अनुसार, मॉक ड्रिल लालगढ़ यार्ड में सुबह 10:10 से 11:20 के बीच आयोजित की गई थी।

इसकी पुष्टि के लिए हमने दैनिक भास्कर वेबसाइट देखी और 14 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक लेख पाया। लेख में उसी दिन, 14 नवंबर 2024 को आयोजित मॉक ड्रिल का विवरण दिया गया था।

 

रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के डिप्टी डिविजनल मैनेजर रूपेश कुमार ने मीडिया को बताया कि यह घटना एक मॉक ड्रिल थी। अभ्यास के दौरान चालीस यात्रियों के फंसे होने की बात कही गई थी। बचाव दल तुरंत वहां पहुंचा और सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया। रेलवे द्वारा इस तरह के अभ्यास नियमित रूप से किए जाते हैं।

इस घटना को पत्रिका ने भी कवर किया था, जिसमें 14 नवंबर 2024 को एक लेख प्रकाशित हुआ था जिसका शीर्षक था: “यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक मॉक ड्रिल है… कोचों को एक-दूसरे पर गिरते देख दिल की धड़कनें बढ़ गईं।”

 

रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यास पर ड्रोन कैमरों का उपयोग करके बारीकी से नजर रखी गई और फुटेज को रेलवे मंडल कार्यालय और मुख्यालय के आपदा प्रबंधन कक्ष में लाइव प्रसारित किया गया।

इस प्रकार, बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों के आपस में टकराने का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक है। आधिकारिक स्रोतों और विश्वसनीय समाचार आउटलेट से मिली जानकारी से पुष्टि होती है कि यह घटना एक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल थी जिसे आपात स्थितियों के लिए बचाव दलों को प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

 

(This story was originally published by https://NewsMeter.in/ Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में