Ek Parivar Ek Naukri? अनपढ़ को 24000…5वीं पास को 28000 रुपए मिलेगी सैलरी…हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी? PIB Fact Check ने दी असल जानकारी
नई दिल्ली: Ek Parivar Ek Naukri 2024 देश में तेजी से बढ़ती बरोजगारी के चलते सरकारी नौकरी से जुड़ी खबरें बहुत पढ़ी जाती है। नौकरी की तैयारी कर रहे युवा इन खबरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बेरोजागरी के इस दौर में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने ‘एक परिवार एक नौकरी’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत देशभर में परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
पड़ताल
Ek Parivar Ek Naukri 2024 दरअसल एक यूट्यूब चैनल की ओर से थम्बनेल में ये दावा किया जा रहा है कि एक परिवार एक नौकरी योजना’ के तहत सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल दावे की जब IBC24 ने पड़ताल की तो ये कुछ और ही निकलकर सामने आई।
निष्कर्ष
वायरल दावे की पड़ताल करने पर पता चला कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, भारत सरकार की फेक न्यूज पर नजर रखने वाली संस्था PIB Fact Check ने भी इस दावे पर कहा है कि यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
यूट्यूब चैनल “KLOnlineStudy” के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया गया है कि “एक परिवार एक नौकरी योजना” के तहत देश के सभी परिवारों के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलायी जा रही है। pic.twitter.com/Xl7ZWrOCSP
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 21, 2024

Facebook



