IBC24 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में BJP नेता पर हुआ हमला? जानें इस वायरल वीडियो के पीछे का सच

IBC24 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में BJP नेता पर हुआ हमला? जानें इस वायरल वीडियो के पीछे का सच
Modified Date: May 27, 2024 / 03:59 pm IST
Published Date: May 14, 2024 3:17 pm IST

thequint Fact Check: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग एक नेता का पीछा करते और उन पर हमला करते हुए दिखें। वहीं, कुछ सुरक्षाकर्मी हमलावरों से बचाकर ले जाते नजर आए। वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये मामला पश्चिम बंगाल के बोलपुर का है, जिसमें स्थानीय लोगों को BJP के अनिर्बान गांगुली का पीछा करते और उन पर हमला करते हुए दिखे। वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि गली-गली में बीजेपी नेताओं के साथ ऐसा हो रहा है और यह लोग 400 पार की बात कर रहे हैं।

Read more: Drugs Smuggling in Raipur: राजधानी में मनी हाइस्ट के तर्ज पर चलता था रैकेट, इस उम्र के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

वायरल वीडियो सच या गलत?

बता दें कि वायरल वीडियो पर किया जा रहा दावा पुरी तरह गलत है। यह वीडियो 2021 का है इसका लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित इलमबाजार में स्थानीय लोगों ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य अनिर्बान गांगुली पर हमला कर दिया था। यह वीडियो 29 अप्रैल 2021 से इंटरनेट पर उपलब्ध है।

 ⁠

Fact Check/Verification

Fact Check: यह वीडियो सच है यै गलत इस बात का पता लगाने के लिए फेक्ट चेक संस्था दक्विंट ने पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम में बांट दिया और फिर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया। सर्च में हमनें देखा कि वीडियो में दिख रहे शख्स बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली हैं। यहां से अंदाजा लेकर हमनें Youtube पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे। तब जाकर यूट्यूब पर हमे पूरा वीडियो मिला, जिसमें हमने पाया की ग्रामीण ईंटें और लाठियां लेकर अनिर्बान गांगुली के पीछे भाग रहे थे।

Read more: Bulandshahr Jila Hospital Video Viral: फुस्स हुए जिला अस्पताल के दावे.. इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल की टॉर्च से हो रहा मरीजों का इलाज, वीडियो वायरल 

बीजेपी नेता अनिर्बान गांगुली ने किया था ट्वीट

Fact Check: अनिर्बान ने कहा था कि वह उस क्षेत्र में शिकायत मिलने के बाद गए थे कि TMC के गुंडे हमारे समर्थकों को बूथ में जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे।  अनिर्बान गांगुली ने घटना वाले दिन ट्वीट कर भी लोगों को बताया था कि इलमबाजार में हुए हमले के बाद वह ठीक हैं।

(This story was originally published by thequint Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में