PM Berojgari Bhatta Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपए देगी मोदी सरकार? PIB ने X पर बताया क्या है मामला
PM Berojgari Bhatta Yojana 2024: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपए देगी मोदी सरकार? PIB ने X पर बताया क्या है मामला
PM Modi Wishes for Maha Kumbh 2025 | Source : File Photo
नई दिल्ली: PM Berojgari Bhatta Yojana 2024 भारत में बेरोजगारी केंद्र और राज्य की सरकार के लिए अहम मुद्दा बन गया है। केंद्र हो या राज्य की सरकार को विपक्ष में बैठी पार्टी आए दिन बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में लगी रहती है। हालांकि सरकार की ओर से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना’ के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपए देने का ऐलान किया है।
बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 6000 रुपए
PM Berojgari Bhatta Yojana 2024 दरअसल बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक मैसे तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद करने के लिए ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना’ की शुरुआत की है। इस वायरल मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस योजना के तहत हर महीने बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। मैसेज में आगे लिखा है, ‘ध्यान रखें कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथी 31 दिसंबर है। 1 जनवरी यानी नए साल से पहले जो भी ये फॉर्म भरेंगे, उनको इसका लाभ मिलेगा। जिस भारतीय ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, वो इसका लाभ ले सकता है।’ मैसेज में फॉर्म की लिंक भी दी गई है।
पड़ताल में सामने आई वायरल दावे की सच्चाई
वहीं, जब ये मैसेज तेजी से वायरल होने लगा तो भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने इसकी जांच की तो मैसेज में किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी निकले। #PIBFactCheck ने सत्यता की जांच के बाद पाया कि ये दावे पूरी तरह फर्जी हैं और भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना की शुरू नहीं की गई है। इसके साथ ही एजेंसी ने लोगों से ऐसी फर्जी खबरों से सतर्क रहने और आगे फॉरवर्ड न करने की अपील की है।
एक #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है#PIBFactCheck
❌यह मैसेज #फर्जी है
✅भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है
✅कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें pic.twitter.com/RZus1lUM3W
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 6, 2024

Facebook



