Rakhi Sawant Dies? राखी सावंत का हार्ट अटैक से निधन? सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे लोग, जानिए क्या है दावे की हकीकत
मुंबई: Rakhi Sawant Dies due to Heart Attack? बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को आज के समय में कौन नहीं जानता है। आए दिन राखी सावंत का कोई न कोई नया वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचाता है। हाल ही में खबर आई थी कि उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद ये उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि राखी सावंत का निधन हो गया है और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी जा रही है। सोशल मीडिया पर राखी सावंत के निधन की खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन जब हमने इस दावे की पड़ताल की तो कुछ और ही चीज निकलकर सामने आई।
Rakhi Sawant Dies due to Heart Attack? दरअसल फेसबुक पर Sourav Saha नाम के यूजर ने दावा करते हुए कहा है कि राखी सावंत का हार्ट अटैक से निधन हो गया, इसके साथ ही उन्होंने राखी सावंत को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ”ॐ शांति राखी सावंत की हार्ट अटैक से निधन हो चुका है।” बता दें कि Sourav Saha ने ये पोस्ट 16 मई को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था।

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की जब IBC24 ने पड़ताल की तो कुछ ही निकलकर सामने आया। हमने जब गूगल पर राखी सावंत से जुड़ी खबरें सर्च की तो ऐसा कहीं नहीं मिला कि राखी सावंत का निधन हो गया है। फिर हमने राखी सावंत का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो ये पाया कि राखी ने 17 मई 2024 को वॉइस नोट शेयर किया है। इस वॉइस नोट में उन्हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है, मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। 10 सेमी का ट्यूमर है, मैं ठीक हूँ।”
वहीं दूसरी ओर राखी सावंत के स्वास्थ्य को लेकर उनके पूर्व पति रितेश सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया था। 16 मई 2024 को शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने बताया, ”राखी सावंत अभी ठीक है। वो स्टेबल हैं। शायद डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज कर दें।”

निष्कर्ष: पूरी पड़ताल किए जाने के बाद IBC24 ने पाया कि राखी सावंत के निधन को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी हैं। राखी सावंत फिलहाल अस्पताल में हैं और उनका उपचार चल रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



