Lok Sabha Eletion 2024: मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वेब कास्टिंग की भी रहेगी व्यवस्था |

Lok Sabha Eletion 2024: मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वेब कास्टिंग की भी रहेगी व्यवस्था

Lok Sabha Eletion 2024: मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वेब कास्टिंग की भी रहेगी व्यवस्था

Edited By :   Modified Date:  May 18, 2024 / 09:41 AM IST, Published Date : May 18, 2024/9:41 am IST

Lok Sabha Eletion 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब लोगों की नजर अंतिम के बचे तीन चरणों के मतदान पर है। वही जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही नतीजे को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।

Read More: Lok Sabha Eletion 2024: आज शाम थम जाएगा पांचवे चरण का चुनाव प्रचार, छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता- मंत्री इन दो राज्यो में संभालेंगे मोर्चा 

बता देें कि इस लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान कराए जा रहे, जिसमें से चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने 4 जून को होने वाले काउंटिंग की तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए रायपुर के 7 सीटों की गिनती सेजबाहर काउंटिंग सेंटर में होगी। जिसमें रायपुर लोकसभा के लिए मतों की गिनती दो जिलों में होगी।

Read More: TMKOC Gurucharan Singh Returns Home: ‘तारक मेहता…’ के रोशन सिंह सोढ़ी लौटे घर, बताया क्यों अचानक हो गए थे गायब, कहां गुजारे 25 दिन

Lok Sabha Eletion 2024: वहीं बलौदाबाजार, भाटापारा की गिनती बलौदाबाजार में होगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी विधानसभाओं में 60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। लोकसभा चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंधी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे साथ ही वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp