हरियाणा में कोविड-19 के 407 और पंजाब में 159 मामले सामने आए
हरियाणा में कोविड-19 के 407 और पंजाब में 159 मामले सामने आए
चंडीगढ़: Haryana has reported 407 COVID-19 cases हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नए मामले सामने आए, इनमें से आधे मामले गुरुग्राम जिले में दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। वहीं पंजाब में कोविड-19 के 159 मामले सामने आए।
Read More: हाई ऑक्टेन एक्शन से भरपूर होगी Suriya 42, फिल्म की स्टोरी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी…
Haryana has reported 407 COVID-19 cases हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम में सबसे अधिक 206 मामले सामने आए। इसके अलावा पंचकूला में 72 और फरीदाबाद में 53 मामले सामने आए। इस सप्ताह कोविड से मौत के दो मामले सामने आए। एक मामला मंगलवार को यमुनानगर जिले से जबकि दूसरा बृहस्पतिवार को गुरुग्राम से सामने आया। हरियाणा में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,324 है। पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 159 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में से 51 मोहाली से, 18 जालंधर से, 15 लुधियाना से, 10 फतेहगढ़ साहिब से, नौ पटियाला से और आठ-आठ अमृतसर व बठिंडा से सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 584 हो गई है। संक्रमण दर 4.15 प्रतिशत है। शुक्रवार को राज्य में कोविड से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।

Facebook



