Kangana Ranaut video: कंगना रनौत ने जारी किया वीडियो, बताया कैसे और क्यों CISF की महिला कर्मचारी ने मारा थप्पड़
Kangana Ranaut slapped video: अभिनेत्री कंगना रनौत को चंढीगढ़ में आज एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद अब कंगना ने वीडियो जारी कर इस घटना के बारे में बताया है
Kangana Ranaut Statement
चंढ़ीगढ़: Kangana Ranaut slapped video हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित भाजपा सासंद व अभिनेत्री कंगना रनौत को चंढीगढ़ में आज एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद अब कंगना ने वीडियो जारी कर इस घटना के बारे में बताया है और साथ ही एक सवाल उठाया है कि पंजाब में जो उग्रवाद और आतंकवाद फैल रहा है इसे कैसे हैंडल किया जाएगा।
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
Kangana Ranaut video वीडियो में कंगना रनौत ने बताया कि वह चंढ़ीगढ़ से फ्लाइट ले रही थी तभी चेकिंग के दौरान महिला CISF ने फेस पर हिट कर दिया, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो महिला जवान ने बताया कि वह किसान आंदोलन की समर्थक हैं इसलिए उन्होंने उन्हे मारा।
इसके पहले कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Kangana Ranaut Beaten Up मिली जानकारी के अनुसार वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
Kangana Ranaut slapped by CISF constable Kulwinder Kaur at Chandigarh airport for calling protesting farmers Khalistanis. pic.twitter.com/IGfXz2l4os
— Prayag (@theprayagtiwari) June 6, 2024
बता दें कि कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ रही हैं, इस दौरान उन्होंने बयान भी दिया था। यह बात महिला जवान को पंसद नहीं आयी। इसी बीच महिला जवान ने भी वीडियो जारी कर बताया है कि उन्होंने कंगना को थप्पड़ क्यों मारा था।
“किसान आंदोलन में कंगना रनौत ने धरने पर बैठने वाली महिलाओं को यह बोला था कि 100-100 रु के लिए धरने पर बैठती है, तब मेरी मां भी वहां बैठी थी।” CISF महिला जवान कुलविंदर कौर का गुस्सा बाजिव है। मैं बतौर एक किसान का बेटा होने के नाते उनके स्वाभिमान के साथ खड़ा हूं। #KanganaRanaut pic.twitter.com/rWS8pSozP9
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 6, 2024
Kangana Ranaut Beaten Up
read more: गठबंधन राजनीति, कमजोर जनादेश से सुधारों के लिए कानून बनाना होगा चुनौतीपूर्णः फिच

Facebook



