22 जनवरी को इस राज्य में भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें, खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
खट्टर ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया है कि 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहनी चाहिए।
Liquor shops to remain closed : चंडीगढ़, 15 जनवरी । अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यहां की।
खट्टर ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया है कि 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहनी चाहिए।
मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित कई राज्यों ने 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रखे जाने की पहले ही घोषणा कर दी है।
राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ 22 जनवरी को होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

Facebook



