Nuh Violence: ‘हमें कुछ नहीं चाहिए, बस दिल्ली तक छोड़ दो…’, बेबस मुसलमानों ने कराहते हुए लगाई मदद की गुहार

Nuh Violence: 'हमें कुछ नहीं चाहिए, बस दिल्ली तक छोड़ दो...', बेबस मुसलमानों ने कराहते हुए लगाई मदद की गुहार

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 12:03 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 12:07 PM IST

Nuh Violence: Helpless Muslims begged for help, said - 'We don't want anything, just leave it till Delhi

Nuh Violence: हरियाणा। मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई। हिंसा में दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं। सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई।

READ MORE: Draupadi Murmu in Bhopal : वायु सेना के विमान से भोपाल पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कुछ देर में “उत्कर्ष” और “उन्मेष” उत्सव का करेंगी शुभारंभ

इस बीच ब्रिगेडियर संदीप थापर ने एक वीडियो ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा कि महोदय.. मैं एक अनुभवी के रूप में बोलता हूं। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए देश की सीमाओं को सुरक्षित किया कि सभी भारतीय बाहरी दुश्मनों के डर के बिना शांतिपूर्ण जीवन जी सकें और समृद्ध हो सकें। लोगों को आंतरिक शत्रुओं से बचाना सरकार का काम है। कृपया अपने मंत्रियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहें। इस वीडियो में गुडगांव (NCR) में मुस्लिम होने के कारण हिंदुओं द्वारा मुसलमानों पर किए गए अत्याचार के बाद बेबस मुसलमानों ने कराहते हुए नजर आए। वीडियो एक महिला ये कहते हुए दिख रही है कि ‘हमें कुछ नहीं चाहिए, बस दिल्ली तक छोड़ दो…’ वहीं, साथ में मौजूद एक युवक ने कहा कि हम मुसलमान है तो क्या हम इंसान नहीं है..?

READ MORE: AudioCraft: हर कोई बनेगा म्यूजिशियन.. मेटा लेकर आई नया AI टूल, जानिए कैसे करेगा काम 

बता दें कि नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। हालांकि मंगलवार और बुधवार को यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं। सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा। वहीं, हालात को देखते हुए अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें