प्रदर्शनकारी किसानों का उत्पात देख हिल जाएंगे आप, फ्लाईओवर पर बने बैरियर तोड़कर नीचे फेंका, टिकरी बॉर्डर बंद

Tikri border closed after protesting farmers clash : बॉर्डर के दोनों रास्तों पर सीमेंट के पांच फुट लंबे अवरोधक लगाने के साथ ही बहु-स्तरीय बैरिकेड के जरिये सीमा को बंद कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 05:40 PM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 06:51 PM IST

नयी दिल्ली।  विरोध-प्रदर्शन के लिए दिल्ली की ओर रवाना हुए किसानों की शंभू (हरियाणा-पंजाब) सीमा पर पुलिस के साथ झड़प के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को टिकरी बॉर्डर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया।

बॉर्डर के दोनों रास्तों पर सीमेंट के पांच फुट लंबे अवरोधक लगाने के साथ ही बहु-स्तरीय बैरिकेड के जरिये सीमा को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने टिकरी मेट्रो स्टेशन के पास राजमार्ग को जोड़ने वाली आसपास की सड़कों और गांवों के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को भी बंद कर दिया। हालांकि, ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेवाएं अभी भी संचालित हो रही हैं।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मधुप तिवारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए टिकरी बॉर्डर का दौरा किया।

तिवारी ने कहा, ‘‘हमने टिकरी बॉर्डर पर दोपहर तीन बजे तक यातायात को अनुमति दी। अब हमने एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं और जो लोग दिल्ली की ओर पैदल जा रहे हैं, उन्हें मेट्रो सेवा इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।’’

read more: टीएस सिंहदेव ने मंच से मांगी मांफी, राहुल और खरगे के सामने कहा विधानसभा में नहीं निभा सके जिम्मेदारी

read more: EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस