DCGI Approves QHPV Vaccine: सर्वाइकल कैंसर की लड़ाई में स्वदेशी टीके को मिली मंजूरी, जानें कब तब होगा लॉन्च

भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सर्वाइकल कैंसर विरोधी वैक्सीन क्यूएचपीवी (vaccine qHPV) Quadrivalent Human Papillomavirus vaccine  को मार्केट में उतारने की मंजूरी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) को दे दी है।

DCGI Approves QHPV Vaccine: सर्वाइकल कैंसर की लड़ाई में स्वदेशी टीके को मिली मंजूरी, जानें कब तब होगा लॉन्च
Modified Date: November 29, 2022 / 01:41 am IST
Published Date: July 13, 2022 7:12 am IST

DCGI Approves QHPV Vaccine: पुणे। सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सर्वाइकल कैंसर विरोधी वैक्सीन क्यूएचपीवी (vaccine qHPV) Quadrivalent Human Papillomavirus vaccine  को मार्केट में उतारने की मंजूरी सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) को दे दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

आपको बता दें कि,सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ क्वाड्रिवैलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) पहला स्वदेशी टीका है। जिसको बाजार में उतारने की मांग  15 जून को कोविड-19 के विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई थी। जिसके बाद डीसीजीआइ ने सीरम को यह जिम्मेदारी दी है। सरकार की सलाहकार समिति एनटागी ने भी ट्रायल डाटा की समीक्षा करने के बाद क्यूएचपीवी को मंजूरी दे दी थी।

अभी तक सामने आये आंकडों के मुताबिक, भारत में सर्वाइकल कैंसर सबसे अधिक होने वाले कैंसरो में दूसरे नंबर पर है. जो 15-44  साल की महिलाओंं में सबसे अधिक पाया जाता है। हर साल लाखों महिलाओं की मौत सर्वाइकल व अन्य कैंसर की वजह से होती है। सीरम इंस्टीटयूट के द्वारा डीसीजीआइ को दिये आवेदन में बताया है गया है कि, क्यूएचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लडाई में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता उतपन्न करती है।

साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है क्यूएचपीवी टीका

जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत में  क्यूएचपीवी टीका मार्केट में उतारा जा सकता है।  सीरम इंस्टीटयूट आफ इंडिया ने बाजार प्राधिकरण के लिए आवेदन किया है। देशवाशियों को अब जल्द ही यह टीका बाजार में मिल सकता है।

सीरम इंस्टीटयूट के सीइओ ने जताई खुशी 

सीरम इंस्टीटयूट आफ इंडिया के सीइओ अदार पूनावाल ने टीका को मंजूरी  मिलने पर खुशी जताई है। उन्होने अपने ट्वीटर वाल पर लिखा है कि, ” महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए एक भारतीय एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध होगा, जो कि सस्ती और सुलभ दोनो है। हम इसे इस साल के अंत में लॉन्च करने के लिए उत्सुक हैं, और हम डीसीजीआई, MoHFW_INDIA को आज मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देते है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com