Hockey world cup 2023 match online ticket booking

Hockey world cup 2023: हॉकी वर्ल्ड कप के टिकटों की शुरू हुई बुकिंग, मात्र इतने रुपए में देख सकते हैं पूरे दिन का मैच, जानें कैसे करें बुक

Hockey world cup 2023 match online ticket booking ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी।

Edited By :   Modified Date:  January 5, 2023 / 03:58 PM IST, Published Date : January 5, 2023/3:58 pm IST

Hockey world cup 2023 match online ticket booking: भुवनेश्वर और राउरकेला में इस महीने होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप के मैचों का सबसे महंगा टिकट 500 रूपये का होगा। हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘भारत के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी। दूसरी टीमों के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी।’

Read more: लॉन्च से पहले लीक हुई नई Mahindra Thar की पूरी डिटेल्स, कीमत हो सकती है बस इतनी 

हर टिकट से दर्शक देख सकेंगे उस दिन के सभी मैच

इसमें कहा गया, ‘क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी।’ हॉकी इंडिया ने आगे कहा, ‘नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी।

हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे।’ विश्व कप के मैच 13 से 29 जनवरी के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
महिलाओं सहित हॉकी प्रशंसक सुबह काफी जल्दी काउंटर पर टिकट खरीदने पहुंच गए। हालांकि उन्हें भारत के मुकाबलों के टिकट नहीं मिले।

बिक गए सभी टिकट

Hockey world cup 2023 match online ticket booking: कलिंग हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर आठ पर पहुंचे सीआर महापात्रा ने कहा, ‘‘काउंटर पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि सिर्फ 13 और 14 जनवरी के मैच के टिकट उपलब्ध हैं। हालांकि इन दोनों ही दिन भारत का कोई मैच नहीं है। हमें बताया गया कि भारत के मुकाबलों के सभी टिकट ऑनलाइन बिक गए।’’

Read more: India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक दे रहा 8वीं पास तक के लिए सरकारी नौकरी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक होगी सैलरी 

टिकटों की बिक्री कर रही वेबसाइट के अनुसार भारत के 13, 15 और 19 जनवरी को क्रमश: स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए हैं। हालांकि सभी महापात्रा की तरह निराश नहीं हैं।

अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का टिकट खरीदने वाले अखिल दास ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि मुझे विश्व कप हॉकी मुकाबला देखने का मौका मिलेगा।’’ टिकटों की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच रखी गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें