Auto Expo 2023: लॉन्च से पहले लीक हुई नई Mahindra Thar की पूरी डिटेल्स, कीमत हो सकती है बस इतनी

Cheapest Mahindra Thar 2WD full details leaked before launch इस एसयूवी को आगामी 9 जनवरी को बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 03:32 PM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 02:33 PM IST

Cheapest Mahindra Thar 2WD

Cheapest Mahindra Thar 2WD: Mahindra Thar 2WD वेरिएंट को कंपनी नए ब्लेंजिंग ब्रोंज जैसे यूनिक कलर के साथ पेश करने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को आगामी 9 जनवरी को बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है। किफायती महिंद्रा थार के बाजार में आने की चर्चा जब से शुरू हुई है, तब से ऑफरोडिंग व्हीकल के शौकीनों की बांछें खिल गई हैं।

Read more: India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक दे रहा 8वीं पास तक के लिए सरकारी नौकरी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक होगी सैलरी 

9 जनवरी को आधिकारिक तौर किया जाएगा लॉन्च

टू-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ आने वाली नई Mahindra Thar 2WD से जुड़ी तमाम खबरें हर रोज सामने आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार नई एसयूवी की ब्रोशर (Browser) ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें इस एसयूवी की पहली स्पष्ट तस्वीर देखी जा सकती है। ब्रोंज कलर और हार्ट टॉप के साथ आने वाली ये एसयूवी आगामी 9 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च की जाएगी।

Cheapest Mahindra Thar 2WD: Mahindra Thar 2WD की सबसे ख़ास बात ये होगी कि, इसे टू-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ही नए डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। लीक हुए डिटेल्स के मुताबिक ये एसयूवी ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट जैसे दो नए रंगों में उपलब्ध होगी। इसके अलावा एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे कलर का भी विकल्प मिलेगा। हालांकि ब्लेजिंग ब्रोंज काफी यूनिक और आकर्षक कलर है और उम्मीद है कि ये युवाओं को बेहद पसंद आएगी।

Read more: Bharat Jodo Yatra: मंच पर राहुल गांधी ने बहन प्रियंका पर इस कदर जताया प्यार, वायरल हो गया वीडियो 

दिया जाएगा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

Cheapest Mahindra Thar 2WD: ये किफायती महिंद्रा थार दो वेरिएंट्स (AX Opt और LX) में आएगी। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो कि आपको फोर व्हील ड्राइव में भी मिलते है। जैसे कि बंपर, मोल्डेट फुटस्टेप, 18 इंच का अलॉय व्हील, टेर्रन टायर इत्यादि। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर और ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें