Holi Special Recharge Plan: ये टेलीकॉम कंपनी लेकर आई होली स्पेशल ऑफर.. 336 दिन वाले रिचार्ज प्लान में मिलेगी 27 दिनों का एक्सट्रा वैलिडिटी, साथ ही मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Holi Special Recharge Plan: ये टेलीकॉम कंपनी लेकर आई होली स्पेशल ऑफर.. 336 दिन वाले रिचार्ज प्लान में मिलेगी 27 दिनों का एक्सट्रा वैलिडिटी

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2025 / 09:32 PM IST
,
Published Date: March 8, 2025 6:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BSNL दे रहा होली पर खास ऑफर
  • 1499 रुपये वाले प्लान पर मिलेगी 29 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी
  • 2399 रुपये वाले प्लान पर भी 395 की जगह 425 दिनों की वैलिडिटी

Holi Special Recharge Plan: नई दिल्ली। रंगों के त्योहार होली का हर किसी को बेसर्बी से इंतजार है। 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं, होली से पहले अब कई जगहों, ई-कॉमर्स साइट और टेलीकॉम कंपनियां ऑफर पेश कर रही हैं। होली ऑफर के तहत BSNL के चुनिंदा प्लान्स के साथ रीचार्ज करने पर एक्सट्रा वैलिडिटी का लाभ मिल रहा है। अगर सब्सक्राइबर्स लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान्स से रीचार्ज करते हैं तो ये बेनिफिट्स मिलेंगे।

Read More: Women’s Day Gift to Jio Users: वुमेन्स डे पर जियो का खास ऑफर.. मात्र इतने रुपए में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री 

BSNL लेकर आया Holi Offer 

दरअसल, टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए खास Holi Offer लेकर आया है। यह ऑफर कंपनी के मौजूदा 1499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा है, जो एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। पहले इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन होली ऑफर के तहत अब इसमें एक्सट्रा बेनेफिट्स शामिल किए गए हैं। होली ऑफर के चलते 29 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जा रही है।  यह प्लान कुल 24GB मोबाइल डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भेजने की सुविधा देगा।

Read More: Women’s Day Wishes & Quotes In Hindi: महिला दिवस को बनाएं और भी खास… इन संदेशों के जरिए दें वुमेन्स डे की बधाई 

2399 रुपये वाले प्लान में पहले से बढ़ी है वैलिडिटी 

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब BSNL ने होली के मौके पर ऐसा खास ऑफर दिया है। इससे पहले भी 2399 रुपये वाले प्लान में बढ़ी हुई वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डाटा का फायदा देने की घोषणा की गई थी।