IBC24 News Mind Summit
रायपुर: IBC24 News Mind Summit छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं।इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक जमीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए? इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल हुए।
इस सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस में और कांग्रेस पार्टी कलेक्टिव लीडरशिप से काम कर रही है। सभी नेताओं के साथ सामंजस्य बना के। हमारा मकसद है इस सरकार को 3 साल बाद उखाड़ कर फेंकना और जब सरकार आएगी आलाकमान तय करेगा। दीपक बैच इस दौर से काफी दूर है और मैं मेरा इच्छा तो ज्यादा स्टेट से ज्यादा सेंट्रल में ज्यादा बेहतर है काम करने का। और हमारा काम सरकार लाने तक है। बाकी का काम हाईकमान का है।