Pakistan Nuclear Radiation News Today: पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर, जानिए क्या है सच्चाई

Pakistan Nuclear Radiation News Today: पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर, जानिए क्या है सच्चाई

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 04:46 PM IST

Pakistan Nuclear Radiation News Today: पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक? / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया पर वायरल लेटर फर्जी निकला
  • भारत के मिसाइल हमलों में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया
  • पाकिस्तानी परमाणु संयंत्रों से लीक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

नई दिल्ली: Pakistan Nuclear Radiation News Today पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्तों में और खटास आ गई है। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले किए गए हैं, जिसमें दोनों देशों के सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई है। हालांकि फिलहाल सीजफायर कर दिया गया है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से रेडिएशन लीक होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही पाकिस्तानी हुकूमत का कथित लेटर भी वायरल किया जा रहा है।

Read More: Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ढाई साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत 

Pakistan Nuclear Radiation News Today दावा है कि भारत के सैन्य हमलों के बाद पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से रेडिएशन लीक हो गया है, जिसे वहां की जनता भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं। कुछ लोग तो ये भी दावा कर रहे हैं कि लोग वहां रेडिएशन की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। विदेशी विमान पाकिस्तान में इस आपदा को नियंत्रित करने के लिए उतर रहे हैं।

गौरतलब है कि 12 मई को भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि भारतीय हमलों में इनमें से ज्यादातर ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तान के शोरकोट में रफीकी एयरबेस, रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, चकवाल में मुरीद, रहीमयार खान, सुक्कुर और चुनियन के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट में रडार साइटों को निशाना बनाया। इसके अलावा सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि कराची में स्थित मलीर छावनी पर भी भारत ने हमला किया था। इसका मतलब यह है कि भारतीय वायुसेना ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, सियालकोट, सरगोधा और कराची सहित पाकिस्तान के हर बड़े शहर में ठिकानों पर बमबारी की।

Read More: Gold-Silver Price 13 May: सोने-चांदी के भाव में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ या बढ़ गया

लेकिन जब वायरल लेटर की सत्यता की जांच की गई तो ये पाया गया कि इसमें कुछ त्रुटियां हैं, जो ये साबित करती है कि ये लेटर फर्जी है। शीर्षक में “Confidental” लिखा गया है जबकि “Confidential” होता है। वहीं, विषय पंक्ति में “Norther Region” लिखा गया है, जबकि ”Northern Region’ सही है। इसके अलावा पहले पैराग्राफ की चौथी पंक्ति में “24:55” घंटे, जिसे वास्तव में 00:55 पढ़ना चाहिए क्योंकि 24:55 मानक 24-घंटे घड़ी प्रारूप में मान्य समय नहीं है।

क्या पाकिस्तान में रेडिएशन लीक हुआ है?

Radiation leak in Pakistan 2025 की पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है। वायरल लेटर की जांच में त्रुटियां पाई गई हैं।

Radiation leak की खबरें कहां से शुरू हुईं?

Reddit, Twitter (X) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Radiation leak in Pakistan का दावा एक फर्जी लेटर के माध्यम से फैलाया गया।

क्या Radiation leak की वजह से विदेशी विमान पाकिस्तान पहुंचे हैं?

ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं है जो यह पुष्टि करता हो कि Radiation leak के कारण विदेशी विमान पाकिस्तान में उतरे हों।

Radiation leak in Pakistan से आम जनता को कितना खतरा है?

फिलहाल ऐसी कोई वैज्ञानिक या मेडिकल पुष्टि नहीं हुई है कि पाकिस्तान की आम जनता Radiation leak की चपेट में है।

Radiation leak के संबंध में भारत सरकार का क्या कहना है?

भारत सरकार ने इस तरह के किसी रेडिएशन लीक की न तो पुष्टि की है और न ही इसे लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।