Two Wheeler Toll Tax News Latest: बाइक और स्कूटी वालों को भी देना होगा टोल टैक्स? खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी असली जानकारी

Two Wheeler Toll Tax News Latest: बाइक और स्कूटी वालों को भी देना होगा टोल टैक्स? खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी असली जानकारी

Two Wheeler Toll Tax News Latest: बाइक और स्कूटी वालों को भी देना होगा टोल टैक्स? खुद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी असली जानकारी

Two Wheeler Toll Tax News Latest: बाइक और स्कूटी वालों को भी देना होगा टोल टैक्स? Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: June 26, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: June 26, 2025 3:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोपहिया वाहनों से टोल वसूली की खबरें फर्जी
  • गडकरी ने किया खंडन
  • पहले ही हो चुकी है वसूली

नई दिल्ली: Two Wheeler Toll Tax News Latest नेशनल हाईवे पर टोल वसूली को लेकर आए दिन सरकार को कटघरे पर खड़ा किया जाता है। कभी ज्यादा टोल वसूली को तो कभी कम दूरी में दो-दो टोल प्लाजा को लेकर सावालिया निशान लगते आए हैं। हालांकि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कह चुके हैं। लेकिन इस बीच कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया है कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। ये खबरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई तेजी से वायरल होने लगी है।

Read More: Asaram Bapu News: जेल में बंद आसाराम बापू से मिलेंगे नारायण साईं, 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बाप-बेटा, कोर्ट से मिली 5 दिन की पैरोल

Two Wheeler Toll Tax News Latest मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब NHAI के सभी टोल प्लाजा पर टूव्हीलर्स से भी टोल वसूली की जाएगी। यह टोल वसूली आगामी 15 जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए टूव्हीलर्स को भी FASTag खरीदना होगा। ऐसा नहीं करने वाले पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, जब हमने इन दावों की पड़ताल की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी साबित हुए।

 ⁠

ये खबरें सामने आने के बाद एनएचएआई ने ट्वीट कर लिखा है कि ”कुछ मीडिया संस्थानों से ऐसी खबरें आई हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है। #NHAI यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है।

वहीं, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा है कि ”कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”

Read More: Shubhanshu Shukla From Space: अंतरिक्ष से आया शुभांशु का पहला सन्देश.. कहा, ‘आप सबको नमस्कार’.. देखें ये Video

बता दें कि अभी तक दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से छूट मिली हुई है। दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स इसलिए वसूल नहीं किया जाता, क्योंकि नया दोपहिया वाहन खरीदते हैं तो उसके रजिस्ट्रेशन के समय ही टोल टैक्स की राशि को एकमुश्त वसूल लिया जाता है। इसी वजह से टोल प्लाजा पर इनसे अलग से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"