छत्तीसगढ़ में 2615 डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति, जारी की गई स्कूल आवंटन की सूची …देखें
2615 Teachers appointed in Chhattisgarh: इस प्रक्रिया के तहत 2615 अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। ये अभ्यर्थी कल अपने-अपने जिलों में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगे और उसके बाद पदभार ग्रहण करेंगे। सूची में देखें, किन्हें किस स्कूल में नियुक्ति मिली है।
India Pak War Live Updates. Image Source: IBC24 File Photo
- 2615 अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिए गए
- सूची में देखें, किन्हें किस स्कूल में नियुक्ति मिली
नई दिल्ली: 2615 Teachers appointed in Chhattisgarh, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन में राज्य सरकार ने 2900 से अधिक बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सेवा से हटा दिया है। जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था। कोर्ट के निर्देशानुसार, अब उनके स्थान पर वेटिंग लिस्ट में शामिल डीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।
2615 Teachers appointed in Chhattisgarh, इस प्रक्रिया के तहत 2615 अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। ये अभ्यर्थी कल अपने-अपने जिलों में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगे और उसके बाद पदभार ग्रहण करेंगे। सूची में देखें, किन्हें किस स्कूल में नियुक्ति मिली है।
1742301539284 5thround2615e Compressed Compressed 1 25 by Anil Shukla on Scribd
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के पांचवें चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यह प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत पूरी की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस भर्ती को ऑफलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दिया था, जिसका क्रियान्वयन लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा किया जा रहा है।
हाईकोर्ट के आदेश पर बीएड धारक 2621 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद इन रिक्त पदों पर डीएड धारक अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।
दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति
इस बार की भर्ती प्रक्रिया में पिछले चरणों की तरह ऑनलाइन काउंसिलिंग का विकल्प नहीं दिया गया। इसके बजाय शाला आवंटन की सूची विभाग के पोर्टल पर 18 मार्च को जारी की गई है। शाला आवंटन सूची जारी होने के बाद संबंधित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। दस्तावेज सत्यापन की यह प्रक्रिया आवंटी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में पूरी की जाएगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सहायक शिक्षक
इस प्रक्रिया के तहत चयनित डीएड धारक अभ्यर्थियों को सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नियमित रूप से विभागीय पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें और दस्तावेज सत्यापन की निर्धारित प्रक्रिया को समय पर पूरा करें, ताकि उनकी नियुक्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
read more: Bhopal Murder Case : आदिल हत्याकांड का वीडियो वायरल। गला काटते नजर आ रहे आरोपी..
Chhattisgarh News,
2615 assistant teachers,
released,
B.Ed candidates,
B.Ed candidates are being removed,
D.Ed candidates are being appointed,

Facebook



