नहाने के लिए पानी में उतरे थे बच्चे, अलग-अलग जगहों पर पांच नाबालिग की मौत, मचा हड़कंप
5 children died due to drowning in water: नहाने के लिए पानी में उतरे थे बच्चे, अलग-अलग जगहों पर पांच नाबालिग की मौत, मचा हड़कंप
5 children died due to drowning in water | Photo Credit: IBC24
- पलेरा में 3 बच्चे और अंबिकापुर में 2 बच्चे पानी में डूबे, सभी की मौत
- मृतक बच्चे 5वीं और 6वीं कक्षा के छात्र थे
- नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से हादसे की घटना हुई
टीकमगढ़/अंबिकापुर: 5 children died due to drowning in water जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। जवाहरपुरा गांव के रहने वाले तीन बच्चे गांव से थोड़ी दूर बनी तलैया पर नहाने गए। इस दौरान तीनों बच्चों की तलैया में डूबने से मौत हो गई है। दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया है।
5 children died due to drowning in water पुलिस ने बताया कि चौकी खजरी थाना पलेरा अंतर्गत ग्राम जवाहरपुरा में यश पिता अखिलेश यादव उम्र 10 साल, नैन्स पिता अरविंद यादव उम्र 12 साल, और संस्कार पिता सतेंद्र यादव उम्र 12 साल सभी निवासी जवाहरपुरा की तलैया में डूबने से मौत हो गई है। तीनों बच्चे एक ही गांव के हैं। पूछताछ में पता चला है कि आज स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों साइकिल से गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एक खेत में बनी तलैया में नहाने गए थे। तीनों बच्चे घर पर बताए बिना ही निकल गए थे। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इस दौरान तलैया में तीनों के शव पड़े मिले।
पूछताछ में यह भी पता चला है कि नहाते समय संस्कार गहरे पानी में डूबने लगा। यस और नैन्स उसे बचाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों की डूबने से मौत हो गई। घटना से परिवार वालों का भी बुरा हाल है। अभी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। तलैया के पास मिले कपड़े और साइकिल एसडीओपी ने बताया कि जिस तलैया में तीनों बच्चे डूबे हैं, उसके पास बच्चों के कपड़े रखे मिले हैं। इसके अलावा उनकी साइकिल भी तलैया के किनारे रखी मिली। तीनों बच्चे पांचवी और छठवीं कक्षा के छात्र हैं।
अंबिकापुर में भी दो बच्चों की मौत
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी कटिंदा स्टॉप डैम में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस दोनों बच्चों की पहचान की रही है।

Facebook



