CG SAS officers transfer, image source: ibc24 file
रायपुर: CG SAS officers transfer, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें अपर आयुक्त नगर निगम, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर और उप सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश जारी किया है।
देखिए सूची, किस अफसर को कहां भेजा गया….
जारी सूची के अनुसार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को अपर कलेक्टर, मुंगेली, सुरेंद्र प्रसाद वैध को अपर कलेक्टर, कोरिया, अरविंद कुमार पाण्डेय को ACEO, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर, अभिषेक अग्रवाल को अपर कलेक्टर, दुर्ग, अरुण कुमार मरकाम को उप सचिव, राजस्व एवं आपदा विभाग, मंत्रालय, सचिन भूतड़ा को अपर कलेक्टर, महासमुंद, विजेंद्र सिंह पाटले को CEO जिला पंचायत, सूरजपुर, चित्रकांत चाली ठाकुर को अपर कलेक्टर, रायगढ़, यामिनी पांडे गुप्ता को उपायुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर, सुश्री निधि साहू उप सचिव, राजभवन रायपुर, सुनील कुमार चंद्रवंशी को CEO, जिला पंचायत, बालोद में पदस्थ किया गया है।