Reported By: Jitendra Thawait
,Nurse raped in Bilaspur, image source: ibc24
बिलासपुर: nurse raped in Bilaspur, बिलासपुर में निजी हॉस्पिटल की नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रेलवे के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने नर्स के साथ दुष्कर्म किया है। पार्टी के बहाने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है, पीड़िता रेलवे स्टेशन के मेडिकल यूनिट में काम कर रही थी। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां एक दिन पहले पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि, वो एक निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है। रेलवे और निजी अस्पताल के साझा प्रयास से चलने वाले स्टेशन के मेडिकल यूनिट में उसकी ड्यूटी लगी थी। डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल यूनिट की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे।
read more: मुझे सूचित किए बिना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का तबादला न किया जाए: शिवकुमार
जान पहचान होने के बाद डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बीते दिनों पार्टी के बहाने उसे अपने घर मोपका बुलाया था। यहां अकेले होने का फायदा उठाते हुए उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी। डर में पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना किसी को नहीं दी। लेकिन बाद में परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई।
इधर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी रेलवे अधिकारी की पातासाजी शुरू की। घर और ऑफिस में पुलिस ने दबिश दी। जिसके बाद ऑफिस से आरोपी डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतू राम पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। बताया जा रहा है, आरोपी रेलवे अधिकारी अकेले रहता है। मामले में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस आरोपी रेल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।