Raipur News: तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने ठेला चालक को 3 किमी तक घसीटा, मौके पर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम

Raipur News: हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी कार चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Edited By :   |  

Reported By: Tehseen Zaidi

Modified Date: June 20, 2025 / 12:12 AM IST
,
Published Date: June 20, 2025 12:12 am IST
Raipur News: तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने ठेला चालक को 3 किमी तक घसीटा, मौके पर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का चक्काजाम
HIGHLIGHTS
  • ग्रामीणों ने रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर कर दिया चक्काजाम
  • लोगों ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार ने सड़क पार कर रहे ठेला मालिक को टक्कर मार दी और करीब 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान रमेशू साहू (55 वर्ष), निवासी सारागांव के रूप में हुई है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी कार चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है।

read more:  CG Politics: ‘साय सरकार के काम से खुश नहीं है भाजपा के ही नेता’.. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

दुर्घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोगों ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और सड़क सुरक्षा को लेकर स्थायी उपायों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है।

खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

read more:  Vande Bharat: मिसाइलों की बौछार..’जंग’ आर-पार, अस्पताल पर हमला नेतन्याहू लेंगे बदला, देखें पूरा वीडियो