Raipur News: रायपुर में एक बाबा के खिलाफ महिला ने लगाए गंभीर आरोप, न्याय नहीं मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी ..जानें मामला

Raipur News: पीड़ित महिला ने संत अमनदत्त ठाकुर उर्फ अभिरामदास पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके छोटे पुत्र प्रशांत कुमार बाबुरिक को धर्म के नाम पर बरगला कर उसे संन्यास के लिए उकसाया है।

Raipur News: रायपुर में एक बाबा के खिलाफ महिला ने लगाए गंभीर आरोप, न्याय नहीं मिलने पर परिवार समेत आत्मदाह की चेतावनी दी ..जानें मामला

Bilaspur News| Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 20, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: July 20, 2025 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धर्म के नाम पर बरगला कर संन्यास के लिए उकसाया
  • परिवार के विरोध करने पर बाबा ने दी धमकी 
  • लोगों को जाल में फंसाकर वृंदावन के आश्रम में ले जाता है बाबा 

रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बाबा के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। बोरियाखुर्द, नवरंग चौक निवासी एक महिला ने कुशालपुर निवासी अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं और पीड़ित महिला ने एसएसपी रायपुर से लिखित शिकायत की है।

महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उसके आरोपों पर जांच के बाद उसे न्याय नहीं मिला तो वे परिवार के साथ उक्त बाबा के घर के सामने आत्मदाह करने के लिए बाध्य होगी। पीड़ित महिला ने संत अमनदत्त ठाकुर उर्फ अभिरामदास पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके छोटे पुत्र प्रशांत कुमार बाबुरिक को धर्म के नाम पर बरगला कर उसे संन्यास के लिए उकसाया है।

read more: केरल : मंत्री ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से रैपर के गाने हटाने संबंधी सिफारिश की आलोचना की

 ⁠

लोगों को जाल में फंसाकर वृंदावन के आश्रम में ले जाता है बाबा

Raipur News , परिवार का कहना है कि उक्त बाबा भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर वृंदावन के आश्रम में ले जाता है, जहां उन्हें नौकरों की तरह काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। महिला ने आरोप लगाए है कि उनका परिवार निम्न वर्ग से है और उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक खर्च कर प्रशांत की शिक्षा पूरी कराई थी। ताकि वह परिवार का सहारा बने लेकिन संत अमनदत्त ठाकुर ने उनके बेटे को धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के बाद संन्यास के लिए प्रेरित किया।

परिवार के विरोध करने पर बाबा ने दी धमकी

Raipur News, बाबा ने प्रशांत को नया नाम शेष नारायण वैष्णव देने और परिवार का त्याग कर उनके साथ वृंदावन जाने के लिए कहा। परिवार के विरोध करने पर बाबा ने धमकी दी कि अगर प्रशांत को संन्यास लेने से रोका गया, तो वह पागल हो जाएगा या किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।

read more: Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

प्रार्थी महिला ने एसपी से की लिखित शिकायत में यहां तक आरोप लगाए हैं कि यह बाबा तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को डराता-धमकाता है और उन्हें मानसिक रूप से कमजोर कर संन्यास के लिए दबाव बनाता है। इन आरोपों पर जब संत से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com