CG Crime news: युवक को नग्न कर सरेआम की गई पिटाई, रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, चार लोग गिरफ्तार

वहीं कहा जा रहा है कि मारपीट के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग उसे बचाने के लिए आए तो उन्हें हटा दिया गया। पीड़ित को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

CG Crime news: युवक को नग्न कर सरेआम की गई पिटाई, रात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक, चार लोग गिरफ्तार

young man was stripped naked and brutally beaten , image source: ibc24

Modified Date: April 11, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: April 11, 2025 10:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुबह उसे बीच चौराहे में ले गए और फिर नग्न कर मारपीट की
  • 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

सक्ती: CG Crime news छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है। जहां एक युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर बर्बरता पूर्वक पीटा गया। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था। तो वहीं पीड़ित युवक ने दलित होने के कारण पीटने का बात कह रहा है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। साथ ही अभी तक 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासे करेगी।

इस मामले के खुलासे के बाद ही पूरे मामले में यह स्पष्ट होगी कि आखिर इतनी बर्बरता के साथ क्यों पिटाई की गई है। फिलहाल अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार ग्राम बड़े रबेली में 8 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, घर के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

read more: Damoh Mission Hospital Case Update: आरोपी डॉक्टर को रिमांड में लेकर प्रयागराज पहुंची दमोह पुलिस, घर से मिले कई दस्तावेज समेत प्रिंटिंग मशीन, एसपी ने दी जानकारी 

 ⁠

कहा जा रहा है कि परिजनों ने युवक को रात भर पीटा है। अगली सुबह उसे बीच चौराहे में ले गए और फिर नग्न कर मारपीट की। पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया। युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। युवक को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का इलाज जारी है। पीड़ित युवक राहुल अंचल बासीन गांव का रहने वाला है।

read more:  Weather Update News: प्रदेश में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं कहा जा रहा है कि मारपीट के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग उसे बचाने के लिए आए तो उन्हें हटा दिया गया। पीड़ित को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, मालखरौदा थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की से ही युवक का अफेयर है और वह उस रात लड़की से मिलने गया था, तभी परिजनों ने ने देख लिया और पीड़ित से मारपीट की। गांव में चबूतरे पर बिठाकर युवक को पीटा गया, युवक चीखता रहा लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने उसकी नहीं सुनी। फिल हाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ में BNS की धारा 296 , 115 (2), 126(2) , 191 (2),109 (1),351(2) ,3-1(e),3-1 (r), 3-1(s) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने अलग अलग टीमें गठित की गई है, साथ ही मामले में पुलिस अभी 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

read more: PM Modi Visit in MP: पीएम मोदी ने आनंद सर मंदिर में दर्शन कर सरोवर में अर्पित किए पुष्प, मोती महल में की परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज से विशेष भेंट


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com