Damoh Mission Hospital Case Update: आरोपी डॉक्टर को रिमांड में लेकर प्रयागराज पहुंची दमोह पुलिस, घर से मिले कई दस्तावेज समेत प्रिंटिंग मशीन, एसपी ने दी जानकारी

Damoh Mission Hospital Case Update: आरोपी डॉक्टर को रिमांड में लेकर प्रयागराज पहुंची दमोह पुलिस, घर से मिले कई दस्तावेज समेत प्रिंटिंग मशीन, एसपी ने दी जानकारी |

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 09:38 PM IST

Damoh Mission Hospital Case Update | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • एमपी के दमोह में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल इन दिनों गंभीर विवादों के घेरे में है।
  • अब मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर मामले में एक नया अपडेट सामने आया है।
  • दमोह पुलिस आरोपी डॉक्टर के घर प्रयागराज पहुंची है।

दमोह। Damoh Mission Hospital Case Update: एमपी के दमोह में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल इन दिनों गंभीर विवादों के घेरे में है। अब मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। दमोह पुलिस आरोपी डॉक्टर के घर प्रयागराज पहुंची है। बता दें कि आरोपी डॉक्टर को रिमांड पर लेकर दमोह पुलिस प्रयागराज पहुंची है।

read more: JNU Student Union Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव का ऐलान, 25 अप्रैल को होगा मतदान, इस तारीख को घोषित होंगे नतीजे 

Damoh Mission Hospital Case Update : इतना ही नहीं जैसे ही दमोह पुलिस आरोपी डॉक्टर के प्रयागराज वाले घर पर पहुंची तो फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के सामान, स्टाम्प सील, प्रिंटिंग मशीन समेत कई दस्तावेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने ये सामान जब्त कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी खुद दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दी है।