Sanjay Kapoor Death: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन, मुंह में मधुमक्खी जाने से हुई मौत
Sanjay Kapoor passed away: वहीं कुछ रिपोर्ट्स का यह दावा हैं कि मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी, जिसने उनके गले में डंक मारा। उससे उनकी तबीयत खराब होने लगी, गले में तेज सूजन आई और कार्डियक अरेस्ट आ गया।
Sanjay Kapoor Death, image source: Karisma Kapoor facebook
- मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई
- थोड़ी ही देर में उन्हें हार्ट अटैक आ गया
- क्या मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक हो सकता है?
Sanjay Kapoor Death : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का गुरुवार को इंग्लैंड में निधन हो गया। वे 53 साल के थे। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब वह पोलो मैच खेल रहे थे तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्होंने तुरंत मैच रोककर मैदान छोड़ दिया, लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का यह दावा हैं कि मैच के दौरान संजय कपूर के मुंह में एक मधुमक्खी चली गई थी, जिसने उनके गले में डंक मारा। उससे उनकी तबीयत खराब होने लगी, गले में तेज सूजन आई और कार्डियक अरेस्ट आ गया।
क्या मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक हो सकता है?
Sanjay Kapoor Death, विशेषज्ञों के अनुसार एनाफाइलैक्सिस की स्थिति एक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन है। मधुमक्खी के डंक में जहर होता है, जो कुछ लोगों में बहुत तेज एलर्जिक प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है। जब मधुमक्खी मुंह या गले के अंदर डंक मारती है तो पूरे शरीर में तेज एलर्जी रिएक्शन शुरू हो सकता है और ब्लड प्रेशर तेजी से गिरता है। गंभीर एलर्जिक रिएक्शन के कारण हृदय गति रुक सकती है और कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ सकता है।

Facebook



