Today News and LIVE Update 10 March 2025: ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ये सब एक षड्यंत्र का नतीजा है
Today News and LIVE Update 10 March 2025: ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ये सब एक षड्यंत्र का नतीजा है
Today News and LIVE Update 10 March 2025/ Image Credit: IBC24
Today News and LIVE Update 10 March 2025: भिलाई में ED के 4 अफसरों के भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उसमें चढ़ गए। कार्यकर्ता गाड़ी के सामने बैठ गए, जिससे पुलिस को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे तनाव का माहौल बन गया।
पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की छापेमारी
Today News and LIVE Update 10 March 2025: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज तड़के छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में की गई है। जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास के अलावा चैतन्य बघेल के घर समेत प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि यह रेड शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर हो सकती है, जिनमें भूपेश बघेल का नाम पहले भी सामने आ चुका है।
आज से MP विधानसभा का बजट सत्र
Today News and LIVE Update 10 March 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। सत्र का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगा। इस सत्र के दौरान राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत करेगी, जिसे उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार, 13 मार्च को पेश करेंगे। इस बार विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। हालांकि, इस अवधि में 5 दिन अवकाश रहेगा, जिससे कुल 9 बैठकें ही होंगी।

Facebook



