Ahore Nursing College: नर्सिंग हॉस्टल में टीचर्स का गन्दा कांड, छात्राओं से करता था अश्लील हरकत, कॉलेज प्रशासन पर शिकायत दबाने का आरोप
नर्सिंग हॉस्टल में टीचर्स का गन्दा कांड, छात्राओं से करता था अश्लील हरकत...Ahore Nursing College:: Dirty act of teachers in nursing hostel
Ahore Nursing College | Image Source | IBC24
- राजस्थान: नर्सिंग छात्राओं का आरोप,
- टीचर्स की गलत हरकतों से परेशान,
- कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाने का भी आरोप,
आहोर/रंजन दवे: Ahore Nursing College: राजस्थान के आहोर में नर्सिंग छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं ने वहाँ कार्यरत दो अधिकारियों और एक अन्य स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने स्टूडेंट्स के साथ बदतमीज़ी व दुर्व्यवहार करने वाले पुरुष टीचर्स पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की है।
Ahore Nursing College: छात्राओं ने पढ़ाने वाले शिक्षकों के द्वारा गलत हरकत, छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। यह शिकायत लेकर सभी छात्राएं जालौर जिला कलेक्टर के पास पहुँचीं और देर रात तक वहीं जमी रहीं। इसके बाद जिला कलेक्टर के आदेशों पर छात्राओं द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत को प्राथमिकी के रूप में पंजीकृत किया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
Ahore Nursing College: वहीं जालौर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में मामला आने पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी इस पूरे मामले में तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी। छात्राओं ने इस पूरे मामले में शिकायत वापस लेने का दबाव डालने का आरोप भी कॉलेज प्रशासन पर लगाया है।

Facebook



