School Closed Latest News: सभी स्कूलों को फिर से बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगा ये एक्शन, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

सभी स्कूलों को फिर से बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगा ये एक्शन, All School Will be Closed on Thursday due to Heavy Rain Alert

School Closed Latest News: सभी स्कूलों को फिर से बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगा ये एक्शन, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Ghaziabad School Closed | Image Source-IBC24

Modified Date: June 18, 2025 / 09:05 pm IST
Published Date: June 18, 2025 9:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रांची में भारी बारिश और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश।
  • प्रशासन ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा और जलभराव से बचने की सलाह दी है।
  • पूरे झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश की संभावना है।

नई दिल्लीः All School Will be Closed on Thursday  देश के अधिकतर राज्यों में अब मानसून एक्टिव हो गया है। झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। झारखंड में मौसम विभाग ने 20 जून तक पूरे राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इस बीच रांची जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। रांची जिला प्रशासन ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

Read More : Ujjain Love Jihad: फर्जी नाम से प्यार का जाल, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव, उज्जैन में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

All School Will be Closed on Thursday  अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारी बारिश के अनुमान और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में केजी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 19 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया है।’’ अधिसूचना के अनुसार, आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित स्कूल को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की संबंधित धाराओं के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा। रांची जिला प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों से दूर रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और जलभराव वाली सड़कों पर सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

 ⁠

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में शराब पर सियासत! कांग्रेस ने मनाया शराब महोत्सव, भाजपा ने जारी किया कार्टून पोस्टर 

बता दें कि लोहरदगा जिले के कुरु में सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में सबसे अधिक 144 मिमी बारिश हुई। इस अवधि के दौरान रांची में 128 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सरायकेला-खरसावां के कुचाई में 124.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार के लिए बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम सहित कई जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।