Ujjain Love Jihad: फर्जी नाम से प्यार का जाल, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव, उज्जैन में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

फर्जी नाम से प्यार का जाल, फिर धर्म परिवर्तन का दबाव, उज्जैन में लव जिहाद...Ujjain Love Jihad: Trap of love under fake name, then pressure

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 08:37 PM IST

Ujjain Love Jihad | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में लव जिहाद का मामला सामने आया,
  • फर्जी नाम से दोस्ती कर धर्म परिवर्तन का दबाव,
  • आरोपी नफीस गिरफ्तार, वीडियो वायरल,

उज्जैन: Ujjain Love Jihad:  शहर के जीवाजीराव गंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि नफीस नामक युवक ने सोशल मीडिया पर कानू पटेल के नाम से फर्जी पहचान बनाकर एक कॉलेज छात्रा से दोस्ती की और बाद में उसे प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

Read More : Brother Killed Sister: छत्तीसगढ़ में भाई का दरिंदापन, बहन ने इस बात से किया मना… तो सनकी ने की खौफनाक वारदात, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Ujjain Love Jihad:  जानकारी के अनुसार युवती को आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर मिलने के लिए बुलाया था। जब युवती उससे मिलने पहुंची तो आरोपी ने उस पर जबरन धर्म बदलने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। युवती किसी तरह मौके से भागी और तुरंत जीवाजीगंज थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। घटना की सूचना बजरंग दल को भी मिली, जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी युवक के साथ कुछ लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

Read More : Raisen Mob Lynching: एमपी में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए दो युवक, गायों के साथ लौट रहे थे, भीड़ ने की जमकर पिटाई, अस्पताल में हुई मौत

Ujjain Love Jihad:  मामले में सीएसपी सुमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी युवक नफीस ने कानू पटेल नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर दोस्ती की थी। इसके बाद आरोपी द्वारा न सिर्फ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई बल्कि धार्मिक रूपांतरण का भी दबाव डाला गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 

"लव जिहाद" क्या होता है?

लव जिहाद एक विवादास्पद शब्द है जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति कथित तौर पर अपनी असली पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की युवती को प्रेमजाल में फँसाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता है।

उज्जैन "लव जिहाद" मामले में आरोपी कौन है?

इस मामले में आरोपी का नाम नफीस है, जिसने कानू पटेल के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक कॉलेज छात्रा से दोस्ती की और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

"लव जिहाद" मामले में उज्जैन पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने युवती की शिकायत पर सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

क्या "लव जिहाद" पर भारत में कोई कानून है?

कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम या लव जिहाद विरोधी कानून बनाए गए हैं, जो धोखाधड़ी और जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो "लव जिहाद" केस से कैसे जुड़ा है?

वीडियो में आरोपी नफीस के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो घटना के बाद बजरंग दल के हस्तक्षेप से जुड़ा बताया जा रहा है।