America Shooting Case | IBC24
वॉशिंगटन : America Shooting Case :अमेरिका के लुइसविले में शुक्रवार को एक मोटर वाहन कार्यालय में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। लुइसविले मेट्रो पुलिस विभाग के मेजर डोनाल्ड बोएकमैन ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति मृत पाया गया, जबकि दो अन्य घायल थे। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हमले में अन्य लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है।
America Shooting Case : पुलिस के मुताबिक, हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर अकेला था या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावर की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
America Shooting Case : मेजर डोनाल्ड बोएकमैन ने बताया कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जबकि दो अन्य घायल थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना के बाद जनता को किसी भी तरह का खतरा नहीं है।
America Shooting Case : इससे पहले, पिछले महीने न्यू ऑरलियन्स में एक दर्दनाक घटना घटी थी, जब एक ट्रक ने तेज रफ्तार से भीड़ को टक्कर मार दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर ने ट्रक से उतरते ही भीड़ पर गोलीबारी कर दी। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह घटना बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले चौराहे पर हुई, जो अपनी नाइटलाइफ और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।