नई दिल्लीः Amit Shah in Parliament: एसआईआर को लेकर बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अमित शाह ने अपनी बात रखी। अमित शाह ने कहा कि वोट चोरी की जहां तक बात है, प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के वोट से तय हुआ। 28 प्रदेश अध्यक्षों ने सरदार पटेल के लिए वोट किया और दो ने पंडित नेहरू के लिए। पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बने। दूसरी वोट चोरी अनैतिक तरीके से चुनाव जीतना। इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव जीतीं और राजनारायण कोर्ट गए। कोर्ट ने तय कर दिया कि इंदिरा गांधी अनैतिक तरीके से जीतीं। इसे ढंकने के लिए संसद में कानून लाया गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ केस ही नहीं चल सकता। विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग की इम्युनिटी को लेकर सवाल पूछा, उसका जवाब तो दूंगा लेकिन इंदिरा गांधी ने इम्युनिटी अपने लिए ले ली, उसका क्या। विपक्ष के हंगामे पर अमित शाह ने कहा कि मोदीजी को लोगों ने बनाया है प्रधानमंत्री, आपकी कृपा से नहीं बना है। इनका आरोप सत्य नहीं है।
Amit Shah in Parliament: सदन में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने तीन वरिष्ठ जजों को बाईपास करके चौथे नंबर के जज को मुख्य न्यायाधीश बनाया। तीसरी वोट चोरी का प्रकरण बताया था, योग्यता नहीं है और मतदाता बन गए। अभी अभी एक वाद पहुंचा है कि सोनिया गांधी इस देश का नागरिक बनने से पहले मतदाता थीं। विपक्ष के हंगामे पर शाह ने कहा कि केस चल रहा है, ये फैक्चुअल है। जवाब तो सोनिया गांधी को कोर्ट में देना है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया गांधी उस चुनाव में वोटर नहीं थीं। गृह मंत्री को चुनौती देता हूं कि वो यह साबित करें। विपक्ष ने नियम 352 के तहत आपत्ति की।इस पर स्पीकर ने कहा कि इसे हमने भी पढ़ा है। गृह मंत्री ने कोई फैसला नहीं दिया है। एक मामला आया है, उसका बस संदर्भ दिया है। अमित शाह ने कहा कि अभी मैंने कॉन्क्लूजन नहीं दिया है। कॉन्क्लूजन तो उनके जवाब देने के बाद फिर से बताऊंगा।