ढाका, 10 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के शीर्ष निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को राष्ट्रपति शहाबुद्दीन से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने फरवरी में होने वाले 13वें आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग को ‘‘सर्वोत्तम समर्थन और सहयोग’’ प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) की खबर के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने आयोग की समग्र तैयारियों और निर्धारित संसदीय चुनावों और जनमत संग्रह की घोषणा पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति शहाबुद्दीन से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
बीएसएस ने निर्वाचन आयोग के सचिव अख्तर अहमद के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘राष्ट्रपति यह जानना चाहते थे कि निर्वाचन आयोग एक ही दिन चुनाव और जनमत संग्रह का आयोजन कैसे करेगा, मतपत्र कैसे तैयार किए जा रहे हैं, मतपत्रों का रंग क्या होगा, उन्हें मतदाताओं तक कैसे पहुंचाया जाएगा, मतदाता को मतदान करने में कितना समय लगेगा और मतों की गिनती की विधि क्या होगी?’’
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपति को सभी मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बाद, राष्ट्रपति ने आयोग की समग्र तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
निर्वाचन आयुक्त अब्दुर रहमानल मसूद ने मंगलवार को कहा था कि निर्वाचन आयोग राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
यह बैठक होने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
भाषा देवेंद्र नरेश
नरेश