जुबा, 10 दिसंबर (एपी) सूडान के सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार शाम को देश की सबसे बड़ी तेल प्रसंस्करण ईकाई के पास किए गए ड्रोन हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गयी। ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ (आरएसएफ) ने यह जानकारी दी।
2023 से सूडान की सेना से लड़ रही आरएसएफ ने बताया कि दक्षिण सूडान की सीमा के पास हेगलिग स्थित तेल क्षेत्र पर उसके कब्जा करने के एक दिन बाद यह हमला हुआ।
दोनों पक्षों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकती।
स्थानीय समाचार संस्थानों ने बताया कि सात आदिवासी नेता और आरएसएफ के ‘दर्जनों’ लड़ाके मारे गए हैं।
आरएसएफ के अनुसार, तुर्किये निर्मित अकिन्सी ड्रोन हमले में मारे गए लोगों में दक्षिण सूडानी सैनिक भी शामिल हैं।
आरएसएफ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।
सूडान के दो सैन्य अधिकारियों ने ड्रोन हमले की पुष्टि की और बताया कि यह हमला आरएसएफ लड़ाकों को निशाना बनाकर किया गया था।
‘साउथ सूडान यूनिटी स्टेट’ सरकार ने दक्षिण सूडान सेना के तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।
हमले के प्रत्यक्षदर्शी एक सैनिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक अनुमान के मुताबिक करीब 25 लोग मारे गए हैं।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश