Reported By: Vijendra Pandey
,जबलपुर: Jabalpur News, जबलपुर में एक नाबालिग के मतांतरण की कोशिश के मामले में बड़ी खबर सामने आयी है। नाबालिग युवक के शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को घर में लगाए सीसीटीवी पुलिस को दिए हैं, जिसमें उनका बेटा घर में तोड़फोड़ करता नज़र आ रहा है। आरोप है कि बेटे ने चर्च जाने से मना करने पर घर का दरवाज़ा तोड़ दिया था। शिकायतकर्ता पिता ने घर के कुछ वीडियो भी जारी किए हैं जिसमें उनका बेटा बेहद आपत्तिजनक बर्ताव करता नज़र आ रहा है।
Jabalpur News, वीडियो में नाबालिग बेटा अपने हाथों में एक गुप्ती नुमा हथियार लेकर माता-पिता को धमकाता नज़र आ रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि बेटा अपने माता पिता से कह रहा है कि वो शैतान की पूजा करते हैं। पिता ने वो वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं जिसमें नाबालिग बेटे ने घर में रखी हिंदू देवी देवताओं की फोटो खण्डित कर दीं थीं। आधारताल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग की काउंसलिंग जल्द करवाने की बात की है।
बता दें कि ये शिकायत आधारताल में रहने वाले रिटायर्ड शासकीय शिक्षक सत्यनारायण शर्मा ने दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक उनका नाबालिग बेटा जबलपुर के सेंट ज़ेवियर स्कूल में पढ़ता था, जहां वो पलक सिंह नाम की एक लेडी टीचर के संपर्क में आया था। आरोप है कि लेडी टीचर ने एक चर्च के फादर के साथ नाबालिग का ब्रेन वॉश किया है, जिसके बाद नाबालिग खुद भी ईसाई बनना चाहता है और अपने माता पिता पर भी धर्म बदलने का दबाव बना रहा है।