madhyapradesh news/ image source: IBC24
Madhya Pradesh News: भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 दिसम्बर को मीडिया के सामने प्रदेश सरकार की 2 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनता के सामने सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी पहलों का विस्तृत विवरण देंगे। यह पत्रकारवार्ता सरकार की पारदर्शिता और जनता तक सीधे जानकारी पहुंचाने के प्रयास का हिस्सा मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस पत्रकारवार्ता में पिछले 2 वर्षों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, कृषि और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों का ब्योरा देंगे। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान वे जनता के सवालों के जवाब भी देंगे और आगामी योजनाओं की रूपरेखा साझा करेंगे।
इसके अलावा, प्रदेश सरकार के मंत्री भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में 2 साल की उपलब्धियों पर पत्रकारवार्ता करेंगे। यह कदम स्थानीय स्तर पर जनता को विकास कार्यों और योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। मंत्री अपने जिलों में मीडिया से बातचीत कर उन क्षेत्रों में हुए सुधार और विकास का विवरण साझा करेंगे, जिससे नागरिकों तक सरकार की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी पहुंचे।