India Latest News Today & LIVE Updates 01 February
रायपुर: Raipur Nagar Nigam Candidate List बस कुछ ही दिन बाद छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने को है। जिसको लेकर अब भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सोमवार देर रात कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 70 में से 66 वार्डों के उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं, लेकिन चार वार्ड में अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। जिसको लेकर लगातार मंथन जारी है, तो वहीं दूसरी ओर लिस्ट जारी होते ही पार्टी में कलह शूरू हो गई है और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शूरू हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरदीप सिंह उर्फ़ बंटी होरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
Raipur Nagar Nigam Candidate List उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। साथ ही महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने भी इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि हरदीप सिंह उर्फ़ बंटी होरा वर्तमान में शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्रमांक 28 से कांग्रेस पार्षद है, लेकिन इस चुनाव में उनकी जगह जी. श्रीनिवास को प्रत्याशी बनाया गया है। जिससे नाराज होकर बंटी होरा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे भी टिकट न मिलने से नाराजगी जाहिर की है। जिसकी वजह से उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि लगातार बैठक के बाद कल देर रात कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन रायपुर नगर निगम की चार सीटों पर पेच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से चार सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार मौलाना रउफ पूर्व महपौर ऐजाज ढेबर का वार्ड है वे अपनी पत्नी को टिकट दिलाना चाहते हैं। तो वहीं मदर टेरेसा वार्ड अजीत कुकरेजा का वार्ड रहा है, अजीत पार्टी वापसी कर कांग्रेस से टिकट चाह रहे, लेकिन पार्टी किसी और को प्रत्याशी बनाने के मूड में है। इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद वार्ड साहू समाज के दो नामों को लेकर फंस गया है। कहा जा रहा है कि समाज और पार्टी पसंद में टकराव के चलते पेच फंसा हुआ है। साथ ही अरविंद दीक्षित वार्ड में मौजूदा पार्षद आकाश दीप का लगातार विरोध हो रहा है पार्टी के कई बड़े नेता आकाश के लिए लॉबिंग कर रहे है, लेकिन पार्टी किसी ओर को टिकट देना चाहती है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की थी। जिसको लेकर लगातार मंथन जारी था। तो वहीं लिस्ट जारी नहीं होने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी। लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति से कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की फाइन लिस्ट जारी कर दी है।