छत्तीसगढ़ में लटक गई जिला अध्यक्षों की नियुक्ति! अब अधिवेशन में हुए फैसलों के अनुसार होगी नियुक्तियां
Chhattisgarh congress news: रायपुर जिले की बात करें तो पहले से ही रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए सुबोध हरितवाल और दीपक मिश्रा के नाम की प्रमुख रूप से चर्चा चल रही है। अब पांच बार के पूर्व पार्षद श्रीकुमार मेनन का नाम भी आगे चल रहा है ।
Chhattisgarh congress news, image source: INC CHHATTISGARH x
- टिकट वितरण में अहम भूमिका निभाएंगे जिला अध्यक्ष
- हाईकमान की पसंद से जिला अध्यक्ष बनेंगे
- अब नहीं चलेगी बड़े नेताओं की मर्जी
रायपुर: Chhattisgarh congress news, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद छत्तीसगढ़ में अब नए सिरे से जिला अध्यक्षों की सूची तैयार की जा रही है। इस वजह से बचे हुए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति फिलहाल लटक गई है । मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बचे हुए जिला अध्यक्षों की सूची दिल्ली भेजी गई थी । जिसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है ।
अब ये नियुक्तियां अधिवेशन में हुए फैसले के अनुसार होगी । अब इस बात की भी चर्चा है कि अब बड़े नेताओं की मर्जी से नहीं, बल्कि हाईकमान की पसंद से जिला अध्यक्ष बनेंगे । जिला अध्यक्षों को कई पावर मिलने के बाद कई दिगज्ज जिला अध्यक्ष की कतार में खड़े हो गए हैं ।
read more: कन्हैया कुमार ने PM मोदी और RSS को कहे ‘अपशब्द’! BJP ने दर्ज कराई शिकायत
रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के दावेदार
अगर हम रायपुर जिले की बात करें तो पहले से ही रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए सुबोध हरितवाल और दीपक मिश्रा के नाम की प्रमुख रूप से चर्चा चल रही है। अब पांच बार के पूर्व पार्षद श्रीकुमार मेनन का नाम भी आगे चल रहा है ।
इसी तरह रायपुर ग्रामीण पप्पू बंजारे और धर्मेंद्र साहू के लड़के के अलावा कुछ और नाम सामने आए हैं । बचे हुए जिले राजनंदगांव, दुर्ग, कवर्धा, महासमुंद, जांजगीर चांपा से भी इसी तरह नाम सामने आने की चर्चा है । इस बात की भी चर्चा है कि इस महीने के अंत तक बचे हुए जिलों में अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी कुछ जिलों में अध्यक्ष रिपीट भी किए जा सकते हैं ।
टिकट वितरण में अहम भूमिका निभाएंगे जिला अध्यक्ष
इस संबंध में PCC चीफ दीपक बैज की कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों को अधिकार देने की बात कही है । जिला अध्यक्ष टिकट वितरण में भी अहम भूमिका निभाएंगे । छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्ष नियुक्ति में लेटलतीफी पर कहा कि हमारी सूची तैयार है, अधिवेशन की वजह से कुछ समय लगा । हमारी प्राथमिकता जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की है । जल्द ही बची हुई नियुक्तियां कर ली जाएंगी ।
वहीं इस पर चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि होड़ हो या जोड़ तोड़ चलते रहता है। उसके बारे में हम क्या बात करे । एक दौर था, जब कि कांग्रेस में सर्वे सर्वा भूपेश बघेल थे, अब ये दौर बदल गया है, कांग्रेस में अब दूसरे का दौर चल रहा है ।

Facebook



